Dog Attack on Lion : दुनिया में आए दिन कई तरह के वीडियोज वायरल होते रहते हैं। अगर ये वीडियोज ना हो, तो उसमें होने वाली घटना पर शायद कोई यकीन नहीं करेगा। अगर आज से पहले आपको कोई ये कहता कि एक कुत्ता भी शेरनी को खदेड़ सकता है, तो शायद आप उसे बेवकूफ कहते।
एक कुत्ता शेरनी को भौंक-भौंक के दौड़ाता नजर आया (Dog Attack on Lion)
लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग काफी हैरान हैं। आखिर हो भी क्यों ना? वीडियो में एक कुत्ता शेरनी को भौंक-भौंक के दौड़ाता नजर आया। इतना ही नहीं कुत्ते ने शेरनी के ऊपर अपने पंजे से अटैक भी किया। इस हमले के बाद शेरनी को वहां से भागना पड़ा।
वायरल हुआ ये वीडियो वाकई अद्भुत है। जिस शेरनी की ताकत के सामने कुत्ता एक सेकंड ना टिके, उसके द्वारा अटैक किया जाना और शेरनी का भाग जाना शॉकिंग है।
Dog Attack on Lion
इस वीडियो को किसी सफारी में कैद किया गया है। ट्विटर पर इसे कऋर अधिकारी सुसंता नंदा ने शेयर किया। कैप्शन में उन्होंने अपने फॉलोवर्स से पूछा कि आखिर ये क्या हो रहा है? आपको बता दें कि ये अधिकारी वन्य प्राणियों के ऐसे अद्भुत वीडियोज शेयर करते रहते हैं। लोग इनके द्वारा शेयर किये वीडियोज काफी पसंद करते हैं।
शेर और कुत्ते के इस वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट किया।
एक शख्स ने लिखा कि ये वाकई हैरतअंगेज है। जंगल का राजा शेर होता है तो उसकी रानी शेरनी हुई। ऐसे में एक रानी को दुम दबाकर भागता देखना वो भी एक कुत्ते की वजह से शॉकिंग है। एक शख्स ने कमेंट किया कि पक्का ये गली कुत्ते की होगी क्यूंकि अपनी गली में हर कुत्ता शेर होता है। लोग इस वीडियो को इंस्टा और व्हाट्सअप पर भी जमकर शेयर कर रहे हैं।
Dog Attack on Lion
Read Also : Seeing Father With a Woman Daughters Burst Into Tears पिता को पराई औरत के साथ देख बेटियों ने सरेराह धुना
Connect With Us : Twitter Facebook