India News (इंडिया न्यूज), Dolly Chaiwala Viral Video: चाय बेचते-बेचते कोई क्या बन जाता है, कोई नहीं कह सकता। नागपुर के डॉली चाय वाले को ही देख लीजिए। वो दुबला-पतला लड़का जो कभी अजीबोगरीब हेयरस्टाइल और सनग्लास पहनकर नागपुर की फुटपाथ पर चाय बनाया करता था। कौन सोच सकता था कि आज वो पूरी दुनिया में मशहूर हो जाएगा। आज डॉली चाय वाला कभी बिल गेट्स को चाय पिलाता है।
और कभी दुबई में चाय की दुकान खोलता है। अब लोग उसके पास आते हैं। चाय पीने नहीं बल्कि ब्रैंड्स से डील करने। हाल ही में सोशल मीडिया पर डॉली चाय वाले का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो किसी सेलिब्रिटी की तरह दिख रहा है और उसके इर्द-गिर्द लड़कियां उसके साथ फोटो खिंचवा रही हैं।
रूसी लड़कियां भी डॉली चाय वाले की फैन
डॉली चाय वाला यानी सुनील पाटिल इन दिनों भारत से ज्यादा विदेश में घूमते नजर आ रहे हैं। आए दिन उनके अलग-अलग तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते नजर आते हैं। हाल ही में दुबई से उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। जहां लड़कियां उन्हें चारों तरफ से घेरे हुए हैं। और वो उनके बीच किसी सेलिब्रिटी की तरह दिख रहे हैं। कुछ यूजर्स का कहना है कि ये लड़कियां रूस की हैं और डॉली चाय वाले की फैन हैं।
ये सभी लड़कियां उनके साथ सेल्फी लेने के लिए खड़ी हैं। डॉली चाय वाले का ये जलवा देखकर सभी डिग्रीधारक अपनी डिग्री जलाने के बारे में सोच रहे होंगे। बहुत मेहनत करने के बाद भी लोग उतनी शोहरत हासिल नहीं कर पाते, जितनी डॉली चाय वाले ने अजीबोगरीब तरीके से चाय बनाकर हासिल की। सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है।
लोगों ने कमेंट करके लिए मजे
इस वायरल वीडियो को डॉली चाय वाले ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट @dolly_ki_tapri_nagpur से पोस्ट किया है। इस वीडियो को कई मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। जबकि इसे करीब 4 लाख लाइक्स मिल चुके हैं। इस पर लोगों के खूब कमेंट भी आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया है, “पैसे की ताकत।” दूसरे यूजर ने कमेंट किया है, “भाई ने मुझे सिखाया कि अगर सफलता है, तो सब कुछ है।” एक और यूजर ने लिखा है, “भाई, असली जिंदगी जीने वाले तो आप ही हो।”