इंडिया न्यूज़ (दिल्ली,Hema Malini): हाल ही में एक्ट्रेस से पॉलिटिशियन बनीं बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल यानी हेमा मालिनी अपनी सादगी को लेकर आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। बता दें हाल ही में मथुरा की एमपी हेमा मालिनी का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसे इंटरनेट यूजर्स भी काफी ज्यादा पसंद कर रहे है। और तरह-तरह का कमेंट कर रहे है।
हेमा मालिनी ने कार छोड़कर मेट्रो में किया सफर
बता दें, यह वायरल वीडियो मुंबई मेट्रो का है। जिसे हेमा मालिनी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम और ट्विटर हैंडल पर खुद शेयर किया है, जो इस समय इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री डीएन नगर मेट्रो स्टेशन अपनी कार छोड़कर मेट्रो स्टेशन पर इंतजार करते हुए नजर आ रही हैं। वहीं हेमा मालिनी को मेट्रो में सफर करते देख मेट्रो में मौजूद अन्य यात्री हैरान रह गए। बता दें इस दौरान एक्ट्रेस के साथ उनकी सिक्योरिटी गार्ड्स भी मौजूद है।
हेमा मालिनी की वायरल वीडियो देखें
एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन हेमा मालिनी ने वीडियो के साथ-साख कैप्शन में लिखा, ” मुझे आप सभी के साथ अपने यूनीक, वंडरफुल एक्सपीरिएंस को शेयर करना चाहिए। कार से मुंबई के दहिसर पहुंचने में 2 घंटे लगते हैं। ये काफी थका देने वाला सफर होता है। इसलिए मैंने शाम को तय किया कि मैं मेट्रो की हेल्प लूंगी और मैं सिर्फ आधा घंटे में जुहू पहुंच गई थी।”
Also Read: फिल्म ‘शाकुंतलम’ के प्रमोशन के दौरान बिगड़ी साउथ अभिनेत्री की तबीयत