India News (इंडिया न्यूज़), Ajaz Khan, दिल्ली: ‘बिग बॉस सीजन 7’ के एजाज खान को ड्रग मामले में दो साल की जेल की सजा सुनाई गई थी। वही अब इतने साल जेल में रहने के बाद 19 मई को एजाज खान को रिहाई मिल गई है। उन्हें आज शाम करीब 6:40 पर आर्थर रोड जेल से रिहा किया गया है। वही रिहाई पर एजाज की पत्नी ने कहा की यह उनके लिए परिवार की खुशी का पल है।
एजाज खान की रिहाई पर पत्नी ने कही गई बात
एजाज खान की रिहाई पर उनकी पत्नी आयशा खान ने कहा “यह हमारे लिए खुशी का पल है और हम उन्हें अपने साथ घर पर देखने का इंतजार नहीं कर सकते इन सभी सालों में हमने उन्हें बहुत याद किया है”
कब हुई थी सजा
बता दे कि एजाज खान को पिछले साल सितंबर में बाबरी हाईकोर्ट ने उनके जमानत को खारिज कर दिया था। जिसमें यह पाया गया था कि मैं मादक पदार्थों की तस्करी करते हैं। जिसमें वह गोलियां बेचते हैं। उन्हें ड्रग्स की आपूर्ति करके लड़का और लड़कियों का शोषण करते हुए भी पाया गया था। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अप्रैल में एजाज खान के घर से छापेमारी के दौरान ड्रग्स को भी बरामद किया था। एनसीबी द्वारा जयपुर से आने के बाद उन्हें एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया था।
इस मामले की वजह से हुई थी गिरफ्तारी
एजाज खान की गिरफ्तारी के पीछे एनसीपी की एक अधिकारी ने एनएनआई को बताया “उनके घर से तलाशी के दौरान 4.5 ग्राम अल्प्रोज़ोल की गोलियां बरामद हुईं, लेकिन उसे बटाटा गैंग से जुड़े होने के कारण गिरफ्तार किया गया है।”
ये भी पढ़े: सारा अली खान और मृणाल ठाकुर के लुक को देख कान्स में लगें चार चांद, दोनो अभिनेत्रियों की हुई जाम कर तारीफ