Elon Musk: ट्विटर अब दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क का हो चुका है। जिसके बाद से ही वह लगातार बड़े-बड़े फैसले लेते जा रहे हैं। एलन मस्क ने ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल और साथ ही चार बड़े अधिकारियों को कंपनी से निकाल दिया। इसके बाद ब्लू टिक वाले अकाउंट होल्डर्स से चार्ज वसूलने का ऐलान किया और अब ट्विटर में कर्मचारियों की छंटनी चल रही है। वहीं, ट्विटर ने भारत में कई विभागों की पूरी टीम को ही बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
एलन मस्क ने बताई छंटनी की वजह
आपको बता दें कि एलन मस्क ने पहली बार 50 फीसदी छंटनी को लेकर अपना बयान सामने रखा है। मस्क ने ट्वीट करते हुए छंटनी के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने इसका कारण बताते हुए कहा कि हर दिन चार मिलियन डॉलर से अधिक का नुकसान हो रहा है।
नहीं था कोई और विकल्प- मस्क
एलन मस्क ने कहा कि ऐसे में उनके पास कार्यबल में कटौती के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं था। उन्होंने आगे बताया कि जिन लोगों की छुट्टी हुई है, उन्हें तीन महीने के वेतन की पेशकश की गई थी जो कानूनी रूप से जरूरी वेतन से 50 फीसदी ज्यादा है। कानूनी रूप से किसी कर्मचारी को नौकरी से निकाले जाने की स्थिति में दो महीने का वेतन दिया जाता है।
Also Read: एलन मस्क ने बड़ी संख्या में शुरू की छटनी, अमेरिका ने किया कंपनी पर केस
Also Read: बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने की मास्क पहनने की अपील, केजरीवाल पर साधा निशाना