India News (इंडिया न्यूज), Instagram Viral Video : भविष्य को लेकर आए दिन कुछ-न-कुछ सामने आता ही रहता है। अब इसी कड़ी में एक अमेरिकी शख्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो के सामने आने के बाद इंटरनेट पर यूजर्स के बीच खलबली मच गई है। वीडियो को अपलोड करने वाले शख्स का नाम एल्विस थॉम्पसन बताया जा रहा है। खास बात ये है कि एल्विस ने अपने वीडियो में 5 तारीखों का जिक्र किया है। एल्विस का मानना है कि इन खास दिनों पर बड़ी विनाशकारी घटनाएं होंगी, जिससे इंसानों को बड़ी तबाही का सामना करना पड़ सकता है। एल्विस थॉम्पसन की तरफ से की गई भविष्यवाणियों में ओक्लाहोमा में विनाशकारी बवंडर, अमेरिका में गृहयुद्ध, विशाल समुद्री जीव की खोज, चैंपियन नाम के एलियन का आगमन और यूएस में बड़े तूफान से तबाही शामिल है। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए उनके वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है। साथ ही, इस पर ढेर सारे यूजर्स अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं।

धरती पर महाविनाश की आहट! ‘प्रलय की मछली’ का दिखना, कयामत की घड़ी के खतरनाक संकेत क्या सच में करीब है दुनिया का अंत?

भविष्य की यात्रा करने का किया दावा

भविष्यवाणियों के अलावा वीडियो में थॉम्पसन ने बड़ा दावा करते हुए बताया है कि उसने भविष्य की यात्रा भी की है। आगे उसने कहा कि 6 अप्रैल को यूएस के ओक्लाहोमा में 24 किलोमीटर चौड़ा और 1046 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से एक बवंडर आएगा, जिससे पूरा शहर तबाह हो जाएगा। इसके अलावा 27 मई को अमेरिका में दूसरा गृहयुद्ध छिड़ने वाला है। इसके चलते टेक्सास अलग होगा और परमाणु हथियारों को लेकर वैश्विक संघर्ष शुरू होगा। आखिरकार अमेरिका खंडहर में बदल जाएगा। थॉम्पसन ने कहा, ‘1 सितंबर को चैंपियन नामक एलियन धरती पर आएगा। वह 12000 मनुष्यों को अपनी सुरक्षा के लिए दूसरे ग्रह पर लेकर चला जाएगा।’ उसने पृथ्वी को नुकसान पहुंचाने वाले दुश्मन एलियन के बारे में भी चेतावनी दी।

‘अमेरिका का पूर्वी तट हो जाएगा तबाह’

वायरल वीडियो में एल्विस थॉम्पसन ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा कि 19 सितंबर को बड़ा सा तूफान अमेरिका के पूर्वी तट को तबाह कर देगा। उसने दावा किया कि 3 नवंबर को प्रशांत महासागर में एक विशाल समुद्री जीव की खोज होगी, जो नीली व्हेल से 6 गुना बड़ा है और जिसका नाम सिरीन क्राउन है। इंटरनेट पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स के अलग-अलग रिएक्शन सामने आ रहे हैं। थॉम्पसन की भविष्य में जाने के दावों को लेकर एक यूजर ने लिखा की इस स्वयंभू समय यात्री को भविष्य में जाकर अगले हफ्ते की लॉटरी नंबर ले आने चाहिए थे। तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, मैं इस वीडियो को सेव कर रहा हूं और अगर इनमें से एक भी गलत हुआ तो मैं तुम पर कानूनी कार्रवाई करूंगा। इसके अलावा वीडियो पर आपको ऐसे कई कमेंट्स मिल जाएंगे।

सामने आया AI का खौफनाक चेहरा…गुस्से से बेकाबू हुआ रोबोट बन गया इतनी इंसानी जानों का भक्षक, देखें वीडियो!