India News (इंडिया न्यूज़), Elvish Yadav, दिल्ली: बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर एल्विश यादव से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। एल्विश यादव से फोन पर एक व्यक्ति ने एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी है। जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी। वहीं गुडगांव पुलिस ने भी मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने शुरू की जांच
25 नवंबर को यह मामला पुलिस द्वारा दर्ज किया गया था। एल्विश यादव ने बताया कि उन्हें एक अनजान मोबाइल नंबर से एक करोड़ रुपए की रंगदारी के लिए फोन आया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एल्विश यादव को गांव वीजरवाद के पास एक फोन के माध्यम से एक करोड़ रुपए की डिमांड रखी गई है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच को जोरों से शुरू कर दिया है।
एल्विश का यूट्यूब चैनल
एल्विश के यूट्यूब चैनल के बारे में बताया तो उनके चैनल पर उनका नाम Elvish yadav ही है। जिस पर 14.5 मिलियन फॉलोअर्स है। इस पर वह शॉर्ट फिल्म का कंटेंट डालते हैं। वहीं दूसरे चैनल Elvish yadav Vlog है उसे पर 4.75 मिलियन फॉलोअर्स है इस यूट्यूब चैनल पर एल्विश अपनी रोज की जिंदगी को फैंस के साथ शेयर करते हैं। इसके अलावा बता दे की एल्विश कपड़ों के ब्रांड systumm_clothing के भी मालिक है।
केस में एक शख्स को किया गया गिरफ्तार
वहीं बता दें कि केस कि जर्च में एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसपर गुरुग्राम पुलिस ने कहा, “गुरुग्राम पुलिस ने गुजरात पुलिस के सहयोग से वडनगर के रहने वाले शाकिर मकरानी को गिरफ्तार किया है। वह यादव से प्रभावित था; पैसे कमाने के लिए उसने जबरन वसूली कॉल करने की यह योजना बनाई।”
ये भी पढ़े:
- Koffee With Karan 8: दीपवीर के शादी की वीडियो देख करण की आंखों से छलके आंसू, कह दी यह बात
- Bihar Politics: बिहार में शुरु हुआ कार्टून वॉर, सामने आया ‘चारा चोर’
- Lord Vishnu Mantra: गुरुवार के दिन विष्णु भगवान को करना है प्रसन्न, तो इन मंत्रों का करें जाप