इंडिया न्यूज़ (दिल्ली, Esha Deol): बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र के बिंदास डांस का हर कोई दीवाना है. वहीं रियलिटी शो में  आए दिन उनके डांस को कॉपी करते हुए लोग अक्सर नजर आते हैं. लेकिन क्या आपने कभी धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल को पापा के डांस को कॉपी कर के डांस करते हुए देखा है, वह भी रियलिटी शो में मम्मी हेमा मालिनी के सामने.
दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ईशा देओल अपने पापा धर्मेंद्र के लुक में डांस करते हुए दिख रही है. वहीं ईशा को इस तरह से डांस करता देख मम्मी हेमा मालिनी के चेहरे की मुस्कान फैंस का दिल जीत रही है.

सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा, एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा की, हेमा जी की आंखों में खुशी साफ झलक रही है. तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, जबरदस्त शानदार…पापा की परी ईशा.

ईशा देओल की वायरल वीडियो नीचे देखे

https://www.youtube.com/shorts/rip9CMpEOEI

Also Read: सूर्यकुमार यादव के साथ टीम में रहकर बहुत खुश हूं’,- युजवेंद्र चहल