इंडिया न्यूज़: (Dharmendra And Asha) पुराने जमाने की फिल्मों और एक्टर्स को आज भी लोग पसंद करते हैं। उनकी जोड़ी को आज भी याद किया जाता है। चाहे वह अमिताभ बच्चन और रेखा हो या फिर धर्मेंद्र और आशा पारेख। इन जोड़ियों को आज भी परफेक्ट कहा जाता है और वही हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें बीते दिनों के धर्मेंद्र के साथ आशा पारेख एक रियलिटी शो में एंट्री करते हुए नजर आ रही हैं। इसके साथ ही आपको बता दें धर्मेंद्र और आशा ने 1960 से 1970 के दशक में कई फिल्में एक साथ की है। जिनमें मेरा गांव मेरा देश, आया सावन झूम के, शिकार, बंटवारा, आए दिन बहार के, जैसी हिट फिल्में शामिल है

धर्मेंद्र आशा की वीडियो वायरल

सोशल मीडिया वायरल हो रहा वीडियो एक रियलिटी शो इंडियन आइडल का है। जिसमें जय भानूशाली दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र और आशा पारेख का स्वागत कर रहे हैं। वही इस 60 साल पुराने जोड़ी की तारीफ कर रहे हैं। वीडियो में धर्मेंद्र यह कहते हुए भी नजर आ रहे हैं कि यह जोड़ी 60 साल पुरानी नहीं बल्कि 16 साल की है। इस वीडियो को देख फैंस का रिएक्शन सामने आया है। जो बहुत ही प्यारा है। इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और फैंस ने अपने कॉमेंट से इस वीडियो में चार चांद लगा दिए हैं।

फैंस ने क्या किया कॉमेंट

सोशल मीडिया पर वायरल धर्मेंद्र और आशा का वीडियो देखकर यूजर्स ने लिखा धर्मेंद्र जी आपने तो रुला ही दिया, वही एक और ने लिखा ओल्ड इस गोल्ड, वहीं कुछ यूजर्स ऐसे भी थे जिन्होंने लिखा, इतनी सारी पुरानी यादें ताजा कर दी, दिल खुश कर दिया धर्मेंद्र जी ने, सही कहा इंसान शरीर से स्वस्थ और दिल से जवान होना चाहिए उम्र में क्या रखा है, ऐसे ही इमोशनल कॉमेंट से कमेंट सेक्शन भरा हुआ नजर आया।

 

ये भी पढ़े: महाकालेश्वर के दर्शन पर अनुष्का, विराट के लिए कंगना ने दी ये प्रतिक्रिया