India News (इंडिया न्यूज), Nikki Yadav murder case: देश की राजधानी दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड की एक और बड़ी वारदात सामने आई है। युवक ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर शव को अपने ढाबे के फ्रिज में रख दिया। इसके बाद वह बारात लेकर झज्जर के मांडोठी गांव पहुंचा और दूसरी लड़की से शादी कर ली। इससे पहले कि आरोपी साहिल गहलोत (24) अपनी प्रेमिका के शव को ठिकाने लगा पाता, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने सूचना मिलने पर उसे उसके मित्राऊ गांव से गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में लड़की के परिवार और किसी और ने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। साहिल और मृतक लड़की निक्की यादव पिछले दो साल से आपसी सहमति से रिलेशनशिप में थे। साहिल अपने परिवार के दबाव में दूसरी लड़की से शादी कर रहा था, जबकि निक्की यादव उससे शादी करना चाहती थी।
निक्की ने शादी की जिद की तो उसकी हत्या कर दी गई
पुलिस जांच में पता चला है कि साहिल ने निक्की से अपने प्यार के बारे में अपने परिवार को नहीं बताया था। दूसरी तरफ साहिल के परिवार ने उस पर दूसरी लड़की से शादी करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। आखिरकार दिसंबर 2022 में साहिल ने दूसरी लड़की से सगाई कर ली। साहिल की शादी 9 फरवरी को तय हुई थी।
आरोपी ने यह बात निक्की को नहीं बताई। किसी तरह निक्की को इस बात का पता चल गया। वह साहिल से शादी करने की जिद करने लगी। ऐसे में साहिल ने निक्की की डाटा केबल से गला घोंटकर हत्या कर दी। शव को ढाबे के फ्रिज में रखकर अपने घर चला गया और 11 फरवरी को बारात लेकर झज्जर पहुंचा और दूसरी लड़की से शादी कर ली। पुलिस ने फ्रिज से निक्की का शव बरामद कर लिया है।
चार साल पहले कोचिंग सेंटर में हुई थी दोस्ती
साहिल ने पुलिस को बताया कि जनवरी 2018 में वह उत्तम नगर स्थित करियर प्वाइंट कोचिंग सेंटर में एसएससी परीक्षा की कोचिंग लेने गया था। वहीं, झज्जर निवासी निक्की यादव उत्तम नगर स्थित आकाश इंस्टीट्यूट में मेडिकल प्रवेश परीक्षा की कोचिंग ले रही थी। दोनों रोजाना एक ही बस में साथ आते-जाते थे। इससे दोनों में दोस्ती हो गई। जल्द ही दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ने लगा। कोचिंग से पहले और बाद में दोनों मिलने लगे। फरवरी 2018 में साहिल ने ग्रेटर नोएडा के गलगोटिया कॉलेज में डी फार्मा में एडमिशन लिया।
साहिल के ग्रेटर नोएडा में एडमिशन लेने के बाद निक्की ने भी उसी कॉलेज में बीए इंग्लिश ऑनर्स में एडमिशन ले लिया। इसके बाद दोनों यहीं किराए के मकान में सहमति से रहने लगे। दोनों मनाली, ऋषिकेश, हरिद्वार और देहरादून आदि जगहों पर साथ-साथ गए।कोरोना काल में दोनों अपने-अपने घर चले गए। कोरोना खत्म होने के बाद दोनों फिर से सेक्टर-23, द्वारका में सहमति से रहने लगे। यहां वे 8-10 महीने तक रहे। निक्की चार महीने से उत्तम नगर में रह रही थी।
कुमारी सैलजा ने सरकार पर साधा निशाना, सरकारी स्कूलों को लेकर कह दी ये बड़ी बात, पढ़े पूरी ख़बर