India News (इंडिया न्यूज), PM Modi Female SPG Commando: सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पीछे एक महिला एसपीजी कमांडो की फोटो तेजी से वायरल हो रही है। इस फोटो को लेकर लोग अलग-अलग ट्वीट कर रहे हैं। सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, यह पहली बार नहीं है जब महिलाएं एसपीजी में आई हैं। इससे पहले भी सुरक्षा के लिए महिलाओं को एसपीजी में रखा गया है। सूत्रों के अनुसार, शुरुआती दौर में महिलाओं को एडवांस डिप्लॉयमेंट के लिए एसपीजी में रखा जाता था। वायरल हो रही इस फोटो के बारे में पता चला है कि यह संसद के अंदर की तस्वीर है। संसद में एसपीजी की महिलाएं तैनात हैं।

महिला एसपीजी कमांडो की क्या जिम्मेदारियां होती हैं?

  • एडवांस डिप्लॉयमेंट के तौर पर एसपीजी की ये महिलाएं किसी भी महिला अतिथि की तलाशी के लिए गेट पर तैनात रहती हैं।
  • इसके साथ ही एसपीजी की ये महिलाएं प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए संसद में आने-जाने वाले लोगों पर पहले से ही नजर रखती हैं या फिर जब कोई महिला अतिथि पीएम से मिलने आती है तो उन्हें निगरानी, ​​तलाशी और अतिथि को पीएम तक पहुंचाने के लिए रखा जाता है।
  • सूत्रों ने यह भी बताया कि क्लोज प्रोटेक्शन टीम (CPT) के लिए महिला कमांडो की तैनाती 2015 से ही शुरू की गई है।
  • यही नहीं, जब प्रधानमंत्री किसी विदेशी दौरे पर जाते हैं, तो महिला एसपीजी कमांडो को भी विदेश भेजा जाता है, जो वहां एडवांस सिक्योरिटी लाइजन (ASL) का काम करती हैं।
  • इसके साथ ही वे एडवांस डिप्लॉयमेंट के तौर पर वहां जाती हैं और सुरक्षा के सभी पहलुओं पर अधिकारियों की मदद करती हैं।
  • सूत्रों के मुताबिक, इस समय एसपीजी में करीब 100 महिला कमांडो हैं, जो न सिर्फ क्लोज प्रोटेक्शन में रहती हैं, बल्कि एडवांस सिक्योरिटी लाइजन में भी तैनात रहती हैं।

जानें, कौन हैं अवध ओझा को हराने वाले रविंद्र सिंह नेगी, PM मोदी भी छु चुके हैं पैर, 27 साल बाद BJP लौटाया पटपड़गंज

एसपीजी की स्थापना कब हुई?

विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) की स्थापना 1985 में प्रधानमंत्री, पूर्व प्रधानमंत्रियों और उनके नजदीकी परिवार के सदस्यों को क्लोज सिक्योरिटी कवर देने के इरादे से की गई थी। एसपीजी अधिकारियों में उच्च नेतृत्व क्षमता, व्यावसायिकता, क्लोज सिक्योरिटी का ज्ञान और आगे बढ़कर नेतृत्व करने की संस्कृति होती है। एसपीजी ने न केवल अपने काम में बल्कि आईबी और राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस बलों के साथ मिलकर समग्र सुरक्षा व्यवस्था में भी अभिनव तरीकों को अपनाकर इसे हासिल करने की कोशिश की है। अपने अधिकारियों के उच्च नेतृत्व गुणों, व्यावसायिकता और ज्ञान के कारण ही एसपीजी अपने सुरक्षा प्राप्त व्यक्तियों के लिए विफलता-रहित और त्रुटि-मुक्त सुरक्षा सुनिश्चित करता है।

‘ना बहू मिलती हैं ना बहुमत…’, Rahul Gandhi पर ये क्या बोल गए दिग्गज एक्टर, केजरीवाल को क्यों कहा ‘मच्छर’?