India News (इंडिया न्यूज़), Fighter, दिल्ली: सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन बनी फिल्म फाइटर अब ओटीटी पर स्ट्रीमिंग शुरू कर चुकी है। वायु सेवा की कहानी पर बनी फिल्म एक्शन ड्रामा से भरपूर है। जिसे 25 जनवरी को सिनेमा घर में रिलीज किया गया था। इस फिल्म के अंदर ऋतिक रोशन के अलावा दीपिका पादुकोण, निल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय, ऋषभ साहनी, संजेंद्र शेख, आशुतोष राणा, गीता अग्रवाल, तलत अजीज सहित कई सितारों को देखा गया। बता दे कि फैंस इस फिल्म को नेटफ्लिक्स के माध्यम से देख सकते हैं।

  • नेटफ्लिक्स पर फाइटर की स्ट्रीमिंग हुई शुरू
  • 300 करोड़ की हुई कमाई
  • इसने लिखी फिल्म की कहानी

Swatantra Veer Savarkar Review: इतिहास के पन्नों को पलटते दिखे रणदीप हुडा, फैंस के लिए लाए बीते योग की कहानी

सिनेमा में नहीं दिखाया कमाल

बता दे कि शाहरुख खान की पठान को डायरेक्ट करने वाले सिद्धार्थ आनंद ने हीं फाइटर को डायरेक्ट किया है। जिसकी रिलीज के समय काफी चर्चा हुई थी। फिल्म का टीजर और ट्रेलर चर्चा में बना रहा था, लेकिन सिनेमा घर में फिल्म इतना धमाल नहीं मचा पाए, हालांकि बड़े बजट की फिल्म ने 250 करोड़ के निवेश की बावजूद बॉक्स ऑफिस के 200 करोड़ की घरेलू कमाई और ग्लोबल 300 करोड़ की कमाई ही की। Fighter 

Sanjay Leela Bhansali की फिल्म में नजर आएंगी Priyanka Chopra? स्क्रिप्ट्स पर चल रहा काम

कैसी थी फिल्म की कहानी Fighter

फाइटर की कहानी को सिद्धार्थ आनंद और रमन चिब द्वारा लिखा गया था। वहीं फिल्म के अंदर भरपूर एक्शन और रोमांटिक सीन होने के बावजूद भी फिल्म फैंस को इतनी पसंद नहीं आई।

Arvind Kejriwal in ED Custody: ED को पूछताछ में केजरीवाल नहीं कर रहे सहयोग, दिल्ली CM ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बताया बेबुनियाद