India News (इंडिया न्यूज़), Fighter Song Ishq Jaisa Kuch: सिद्धार्थ आनंद निर्देशित एक्शन से भरपूर ‘फाइटर’ (Fighter) अगले महीने सिनेमाघरों में दस्तक देगी। अभी तक फिल्म का ट्रेलर जारी नहीं किया गया है, लेकिन टीजर भर ने फैंस के बीच एक्साइटमेंट हाई लेवल पर कर दिया है। हाल ही में इस फिल्म का पहला गाना ‘शेर खुल गए’ (Sher Khul Gaye) को रिलीज किया गया था। अब नया गाना भी आउट होने के लिए एकदम तैयार है।
‘फाइटर’ का पहला गाना ‘शेर खुल गए’ एक पार्टी ट्रैक था, जिसमें ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने अपने शानदार डांस मूव्स से फैंस को थिरकने पर मजबूर कर दिया था। विशाल- शेखर, बेनी दयाल और शिल्पा राव की आवाज में गाया गया ‘शेर खुल गए’ के वायरल होने के बाद अब मेकर्स ने नया गाना भी जारी कर दिया है।
‘इश्क जैसा कुछ’ गाने का पोस्टर हुआ जारी
आपको बता दें कि फिल्म ‘फाइटर’ का दूसरा गाना एक लव ट्रैक होगा, जिसमें ऋतिक और दीपिका का इंटेंस रोमांस देखने को मिल सकता है। ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया पर ‘इश्क जैसा कुछ’ (Ishq Jaisa Kuch) गाने की अनाउंसमेंट करते हुए एक पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में समंदर के किनारे दीपिका और ऋतिक की सिजलिंग केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। शर्टलेस ऋतिक और मोनोकिनी में दीपिका एक-दूसरे के इश्क में डूबे हुए दिखाई दे रहें हैं।
इस दिन रिलीज होगा ‘इश्क जैसा कुछ’ गाना
पोस्टर को शेयर करते हुए ऋतिक रोशन ने बताया कि गाना कब आउट होगा। ये गाना 22 दिसंबर 2023 को आउट किया जाएगा। आपको इस साल के बेहतरीन रोमांटिक गानों में से एक को सुनने के लिए दो दिनों का इंतजार करना पड़ेगा।
‘फाइटर’ की स्टार कास्ट
25 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही ‘फाइटर’ में दीपिका पादुकोण, ऋतिक रोशन, करण सिंह ग्रोवर, अनिल कपूर और अक्षय ओबरॉय मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। हाल ही में मेकर्स ने सभी सितारों के किरदार से पर्दा उठाया था।
Read Also:
- शाहरुख खान की पत्नी Gauri Khan को ED ने भेजा नोटिस, लखनऊ की रियल एस्टेट कंपनी से जुड़ा है मामला (indianews.in)
- Do Patti Wrap: खत्म हुई Kriti Sanon की ‘दो पत्ती’ की शूटिंग, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस दिन होगी रिलीज (indianews.in)
- Kareena Kapoor समझ Saif Ali Khan ने दूसरी लड़की के कंधे पर रखा हाथ, कन्फ्यूज हुए एक्टर का वीडियो वायरल (indianews.in)