India News (इंडिया न्यूज), Husband Wife Emotional Video : आज के समय में जहां पर पति-पत्नी एक दूसरे की जान के दुश्मन बने हुए हैं। तो वहीं इंटरनेट पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जहां पर एक पति का अपनी पत्नी के लिए प्रेम देखने को मिला है। वीडियो देखकर आप भी भावुक हो जाएंगे। असल में वायरल वीडियो में एक पति जिसने नई कार खरीदी है वह डिलीवरी के दौरान अपनी दिवंगत पत्नी को याद करके इमोशनल होता हुआ नजर आ रहा है। इस वीडियो में लाखों लोगों का दिल छू लिया है।
पत्नी की फोटो के आगे रोया पति
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पति नई कार ले रहा होता है। उस दौरान वो अपनी पत्नी की तस्वीर को कार में रखता है और उसके साथ ही फूल भी रखे फिर उसके पास बैठकर रोने लगता है। ये वीडियो इस बात का दिखाता है कि जीवन में सफल होने के बावजूद भी शख्स अपनी पत्नी के जाने से बहुत दुखी है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई यूजर्स इसे देखकर प्रभावित हुए हैं। इस वीडियो को अब जमकर शेयर किया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि परिवार ने एक नई वोक्सवैगन वर्टस कार खरीदी है। इस कार की कीमत करीब 18 लाख रुपए बताई जा रही है।
यूजर्स कर रहे हैं पति का तारीफ
बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @sarvagy नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इसके कैप्शन में लिखा है कि एक पुरुष यदि निभाने पर आ जाए तो जीते जी क्या, मरने के बाद भी अपनी पसंदीदा स्त्री का साथ नहीं छोड़ता। इस वीडियो के सामने आने के बाद कई लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि चाहने वाले तो कदम कदम पर मिलते हैं ऐसे निभाने वाले किस्मत से मिलते हैं। वहीं दूसरे ने कहा कि ऐसा प्यार कहां। फिलहाल इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि ये वीडियो किस जगह का है।