इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Flower Price Hike : शादि पार्टी हो या पूजा पाठ सभी में फूलों की जरूरत पड़ती है। शादियां का सीजन शुरू होते ही फूलों की कीमतों में वृद्वि होने लगती है। उदाहरण के तौर पर गुलाब की माला जो शादि सीजन से पहले 400 रुपये में बिकती है उसका रेट दोगुना हो जाता है। जहां पहले 1 टन फूल बाजार में आता था, वहां अब मात्र 100 किलो से 300 किलो ही बाजार तक पहुंच पा रहा है। इसका मुख्य कारण बारिश है। शादियों का सीजन आ गया है। ऐसे में लोग इतने महंगे फूल खरीदने के लिए मजबूर हैं। मार्केट में सिर्फ 30 फीसदी फूल ही आ रहे हैं। अधिक कीमत के कारण लोग कम मात्रा में फूल खरीद रहे हैं। (Flower Price Hike)
माला की कीमतों में भी आया उछाल (Flower Price Hike)
जानकारी के अनुसार फूलों की कीमत बहुत तेजी से बढ़ रही है। बताया जा रहा है कि गुलाब जो 20-30 रुपये बिकता था अब 250 रुपये से 300 रुपये प्रति किलो मिल रहा है। ज्योतिका गुलाब का एक गुच्छा 70 से 150 रुपये में मिलता था लेकिन अब यह 500 रुपये प्रति गुच्छा बिक रहा है। फूलों की कीमत के चलते माला की कीमतों में भी उछाल हुआ है। गुलाब से बनी माला को पहले 400 रुपये में बेचा जाता था, अब उसका रेट बहुत हाई हो गया है। (Flower Price Hike)
चमेली जो पहले 100 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेची जाती थी, अब 1000 रुपये से 2000 रुपये प्रति किलो बिक रही है। चंपक जो 20 से 30 रुपये प्रति किलो बिकता था वह अब 250 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। पहले जहां एक टन फूल बाजार में आता था, वहां अब मात्र 100 किलो से 300 किलो ही बाजार तक पहुंच पा रहा है। (Flower Price Hike)
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube