India News (इंडिया न्यूज), Viral Video: वैसे तो गाने सुनना हर किसी को पसंद होता है, लेकिन कई बार जब हम म्यूजिक लगाकर गाड़ी चलाते हैं, तो मजा ही कुछ और होता है। हर किसी की पसंद म्यूजिक की होती है, किसी को इंग्लिश गाने पसंद होते हैं तो किसी को हिंदी गाने। हालांकि, आज हम आपको एक विदेशी का वीडियो दिखाने जा रहे हैं, बॉलीवुड गानों का लुत्फ उठाने का उसका तरीका अलग ही है।
भारतीयों को छोड़िए, जब किसी विदेशी पर बॉलीवुड का बुखार चढ़ता है, तो नजारा कमाल का होता है। फिलहाल, ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है। वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक ब्रिटिश शख्स बॉलीवुड गाने का लुत्फ उठा रहा है। उसे यह गाना इतना पसंद आ रहा है कि वह खुशी से उछल-कूद कर इसका लुत्फ उठा रहा है।
सीट पर बैठकर उछल-कूद कर रहा है विदेशी शख्स
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि टिकटॉकर गोराकाल बॉलीवुड म्यूजिक सुनते हुए मजे से कार चला रहा है। गाने के बोल बजते ही यह शख्स जोश में आ जाता है और उछल-कूद करने लगता है। वह बीच-बीच में इसके बोल भी गा रहा है और जब भी उसका मन करता है, तो वह देसी धुन में रॉक ट्विस्ट डाल देता है। उसका यह अंदाज काफी मजेदार है और लोगों का मनोरंजन कर रहा है।
पकड़े गए Ashwini Vaishnaw, नहीं काम आई Tweet डिलीट करने की तकनीक, कर डाला था ये बड़ा ऐलान
यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @the_london_explorer_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। अब तक करीब 5 लाख लोग इसे लाइक कर चुके हैं, वहीं लोगों ने जमकर कमेंट भी किए हैं। एक यूजर ने लिखा- भाई फुल ऑन वाइब। दूसरे यूजर ने लिखा- वह गाने के बीच में चिल्ला रहा है और मैं इसका लुत्फ उठा रहा हूं। कुछ यूजर्स ने तो उनसे अपना आधार कार्ड देने की मांग भी कर दी।