India News (इंडिया न्यूज), Fortuner Viral Video: सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है, जहां कुछ समय रुकने के बाद आप कई चीजों से वाकिफ हो जाते हैं। हालांकि कई बार ये चीजें बेकार होती हैं, जो सिर्फ लोगों के व्यूज बटोरने के लिए बनाई जाती हैं, लेकिन कुछ वीडियो बेहद रोचक और हैरान कर देने वाले भी होते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है, जिसमें एक गजराज यानी हाथी दुनिया को अपनी ताकत के बारे में बता रहा है। हाथी बता रहा है कि चाहे आप कितनी भी हॉर्सपावर लगा लें, लेकिन असली ताकत तो असली ताकत होती है।

क्या है वायरल वीडियो में?

दरअसल ये वीडियो नदी में फंसी एक कार को निकालने का है। आजकल थार या फॉर्च्यूनर खरीदने के बाद लोगों को नदी में उसे चलाने का जुनून सवार हो जाता है। जब तक कार ऑफ-रोडिंग न हो, तब तक उसे पैसे वसूल नहीं माना जाता। हालांकि, ये बहादुर लोग अक्सर इस चक्कर में फंस जाते हैं और फिर कार में लगा दमदार हॉर्सपावर का इंजन भी फेल हो जाता है। ऐसा ही कुछ केरल में हुआ, जब एक शख्स की फॉर्च्यूनर कार कीचड़ में फंस गई। इस बार नदी के पानी में फंसी इस भारी भरकम फॉर्च्यूनर कार को निकालने के लिए क्रेन की जगह हाथी को लाया गया।

वैभव सूर्यवंशी की सचिन तेंदुलकर से हुई तुलना, भड़क उठा वर्ल्डकप विजेता ऑस्ट्रलियाई कप्तान, 14 साल के खिलाड़ी को दे डाली ये नसीहत

हाथी ने अपने सूंड से खींचा कार

कार में रस्सी बांधकर उसे हाथी की सूंड में अटकाया गया, जिसके बाद हाथी ने एक ही बार में पूरी कार खींच ली। जो लोग अब तक हाथी की ताकत नहीं जानते थे, उन्हें यह वीडियो देखने के बाद इसका एहसास हुआ। हाथी ने कुछ ही देर में फंसी कार को बाहर खींच लिया और काम हो गया। अब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद लोग जमकर कमेंट करने लगे हैं, कई लोगों का कहना है कि हाथी ने यह हुनर ​​दिखाकर क्रेन ऑपरेटरों की नौकरी खतरे में डाल दी है। कुछ लोग इस जुगाड़ की तारीफ भी कर रहे हैं। यूजर्स कह रहे हैं कि हाथी भले ही बड़ा दिखता हो, लेकिन यह काफी समझदार जानवर है और इंसानों की तरह भावुक भी होता है।

मुसलमानों के सबसे पवित्र देश में ओवैसी ने लगा दी पाक की वाट, एक-एक कर उजागर किए पाकिस्तान के सारे पाप, शहबाज शरीफ पीटने लगे माथा