India News(इंडिया न्यूज),French Film Festival 2024: भारत के पहले फ्रांसीसी फिल्म महोत्सव का उद्घाटन कल यानी 16 फरवरी को कोलकाता में हुआ। जिसमें मुख्य गेस्ट के तौर पर अभिनेता अनिल कपूर और निर्देशक अनुराग कश्यप मौजूद रहकर फिल्म महोत्सव का उद्घाटन किया। इसके साथ ही महोत्सव में अभिनेता-निर्देशक अंजन दत्त और अभिनेता रितुपर्णा सेनगुप्ता भी मौजूद थे। इसके साथ ही बता दें कि, समापन समारोह में निर्देशक सुधीर मिश्रा और गौतम घोष, अभिनेता मिया मैल्ज़ा और फ्रांसीसी राजदूत थिएरी माथौ उपस्थित होंगे।
16 से 24 फरवरी तक चलेगा महोत्सव
मिली जानकारी के अनुसार, कोलकाता में आयोजित ये फ्रांसीसी फिल्म महोत्सव कल से शुरू हो गया है जो कि, 24 फरवरी तक चलने वाला है। जिसकी शुरूआत अनिल कपूर ने निर्देशक अनुराग कश्यप, अभिनेता-निर्देशक-संगीतकार अंजन दत्त और अभिनेता रितुपर्णा सेनगुप्ता के साथ कोलकाता में महोत्सव का उद्घाटन किया। इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान, कपूर को उनकी फिल्म ‘कहां कहां से गुजर गया’ के पर्दे के पीछे का एक पल मिला, जिसे अनुभवी फोटोग्राफर नेमाई घोष ने कैद किया और फ्रांसीसी महावाणिज्यदूत द्वारा प्रस्तुत किया गया।
ये भी पढ़े
- Alexei Navalny is Dead: रुस के विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी की मृत्यु, पुतिन के थें आलोचक
- Bharat Jodo Nyay Yatra: न्याय यात्रा में क्यों नहीं पहुंची प्रियंका गांधी? तबीयत बिगड़ी या भाई-बहन का रिश्ता
- Droupadi Murmu: 14 फरवरी को राजस्थान दौरे पर राष्ट्रपति मुर्मू, स्वागत की तैयारियां शुरू