India News (इंडिया न्यूज), Navy Lieutenant Vinay Narwal : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी ने अपने पति को भावभीनी और भावनात्मक विदाई दी है। बुधवार को लेफ्टिनेंट विनय के पार्थिव शरीर को दिल्ली लाया गया। यहां पर उनकी पत्नी ने उन्हें अंतिम सलामी दी। इस दौरान विनय नरवाल की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल था। बता दें कि इस जोड़े की शादी 16 अप्रैल को हुई थी। लेफ्टिनेंट विनय हरियाणा के करनाल के रहने वाले हैं। उनका परिवार करनाल के सेक्टर-7 में रहता है। उनकी उम्र महज 26 साल थी।
इससे पहले भी कई ऐसे वीडियो सामने आ चुके हैं, जहां भारत के वीर सपूतों की विदाई ने उनके परिवार वालों के साथ-साथ पूरे देश को झकझोर के रख दिया।
8 दिन पहले शादी, 2 दिन पहले रिसेप्शन हुआ था
लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की शादी आठ दिन पहले ही हुई थी। यहीं नहीं 2 दिन पहले ही परिवार ने रिसेप्शन भी दिया था। जानकारी के मुताबिक विनय नरवाल 2 साल पहले ही इंडियन नेवी में भर्ती हुए थे। 21 अप्रैल को हनीमून मनाने के लिए वो कश्मीर गए थे। विनय नरवाल वर्तमान में कोच्चि में तैनात थे। आतंकियों ने विनय नरवाल की छाती, गले और बाजू के पास गोलियां मारी थी, जिस कारण उनकी मौके पर मौत हो गई थी।
‘तू आया नहीं मुझे लेने, तू बोल कर गया था लेने आऊंगा’
याद होगा कि 2 अप्रैल को गुजरात के जामनगर में जगुआर फाइटर क्रैश में 28 वर्षीय पायलट सिद्धार्थ यादव शहीद हो गए थे। सिद्धार्थ हरियाणा के रेवाड़ी के भालखी माजरा गांव के रहने वाले थे। उनको सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान शहीद पायलट सिद्धार्थ की मंगेतर भी नजर आईं, जिन्होंने शहीद पायलट के पार्थिव शरीर के पास जाकर कहा, ‘बेबी तू आया नहीं मुझे लेने…तू बोल कर गया था कि मैं तुझे लेने आऊंगा’। पायलट सिद्धार्थ की मां से लेकर पिता और रिश्तेदारों तक सभी की आंखें नम थीं।
कैप्टन अंशुमान सिंह की पत्नी ने लिया था कीर्ति चक्र
सियाचिन में लगी आग से अपने साथी सैनिकों को बचाते हुए शहीद हुए कैप्टन अंशुमान सिंह को कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया था। उस पुरस्कार समारोह में उनकी पत्नी को राष्ट्रपति से पुरस्कार लेते हुए दिखाया गया था। बता दें कि कीर्ति चक्र भारत का दूसरा सबसे बड़ा शांतिकालीन वीरता पुरस्कार है।
शाम 6 बजे CCS की बैठक
पहलगाम हमले को लेकर दिल्ली में पीएम मोदी की अध्यक्षता में शाम 6 बजे CCS की बैठक होगी। इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई टॉप अधिकारी मौजूद रहेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले की जांच की जिम्मेदारी एनआईए को सौंप दी है। जानकारी के मुताबिक एनआईए की टीम जम्मू-कश्मीर पहुंच गई है।