India News (इंडिया न्यूज़), Zee5, दिल्ली: ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 जिसे पांच साल पूरे हो चुके है। इस खुशी के मौके पर शुक्रवार की शाम मुंबई में जश्न मनाया गया। जश्न के दौरान जी5 के लोकप्रिय सीरीज और फिल्मों को भी यह दिखाया गया था। बता दें की इस जश्न के दौरान मनोज बाजपेयी, पंकज त्रिपाठी, हुमा कुरैशी, सोनाली बेंद्रे, सुनील ग्रोवर, जयदीप अहलावत, सतीश शाह, विनीत कुमार सिंह, शारिब हाशमी, अमृता सुभाष, विनोद भानुशाली, नितीश तिवारी, अश्विनी अय्यर तिवारी जैसे सितारें शामिल हुए थें।
जी 5 पर आने वाली है 111 सीरीज और फिल्में
पांच साल पूरे होने के मौके पर जी 5 ने अपने 111 सीरीज और फिल्मों की घोषणा की जो जल्द दर्शकों द्वारा देखी जाएगी। इनमें शामिल थे, टीवीएफ की ‘कोर्ट कचहरी’, ‘ग्राम चिकित्सालय’ ‘दुरंगा सीजन 2’, ‘मिथ्या सीजन 2’, मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’, ‘साइलेंस 2’, हुमा कुरैशी और शारिब हाशमी की फिल्म ‘तरला’, सोनाली बेंद्रे और जयदीप अहलावत की ‘ब्रोकन न्यूज सीजन 2’ पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘कड़क सिंह’, सुनील ग्रोवर और रणवीर शौरी की ‘सनफ्लॉवर 2’, नवाजुद्दीन सिद्दीकी की ‘हड्डी’ और ‘लव इज ब्लाइंड’, सुधीर मिश्रा की ‘क्राइम बीट’ और सनी देयोल की ‘गदर 2’ और भी बहुत कुछ।
जी 5 के व्यवसाय अधिकारी मनीष कालरा ने कहा
इस मौके पर मुख्य व्यवसाय अधिकारी मनीष कालरा ने कहा, ‘साल 2023 हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। हम ऐसे शो और फिल्में लेकर आ रहे हैं, जिस तरह के कंटेंट दर्शक देखना चाहते हैं। कंज्यूमर-फर्स्ट फिलॉसफी का पालन करते हुए हम विभिन्न प्रकार की शैलियों, प्रारूपों, भाषाओं और कहानियों के साथ सामग्री की पेशकश के स्पेक्ट्रम का विस्तार कर रहे हैं।’
Zee5 celebrated PC- Social Media
जी एंटरटेनमेंट के प्रेसीडेंट पुनीत मिश्रा ने कहा
जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड के प्रेसीडेंट पुनीत मिश्रा ने कहा, ‘इस रास्ते पर अपने दर्शकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होना, उनकी कल्पना को प्रज्वलित करने वाली, उनके सपनों को हवा देने वाली, उनके विश्वास को आकार देने वाली और उनके अस्तित्व को प्रेरित करने वाली कहानियों के माध्यम से उनकी बहु-आयामी का जश्न मनाना हमारा अटूट मिशन है।’
विजेताओं की सूची आई सामने
- मोस्ट वाच्ड सीरीज- मुखबिर
- बेस्ट रिव्यूड सीरीज- द ब्रोकन न्यूज
- मोस्ट लव्ड परफॉरमेंस मेल- विनीत कुमार सिंह (रंगबाज)
- मोस्ट सेलेब्रेटेड फिल्म – आरआरआर
- बेस्ट रिव्यूड फिल्म- लॉस्ट
- मोस्ट वाइडली वाच्ड फिल्म- कश्मीर फाइल्स
- मोस्ट एंगेजिंग सीरीज- दुरंगा
- ऑडियंस चॉइस अवॉर्ड- इंडिया लॉकडाउन
- ऑडियंस चॉइस अवार्ड- पिचर्स सीजन 2
- मोस्ट लव्ड परफॉरमेंस फीमेल- अमृता सुभाष (सास बहू अचार प्राइवेट लिमिटे
Zee5 celebrated PC- Social Media