India News (इंडिया न्यूज़), Akshay first look-OMG 2, दिल्ली: अगस्त में फिल्मों का नया दौर आने वाला है बता दे कि 11 अगस्त को दो बड़ी फिल्में रिलीज हो रही है। जिसमें से पहली गदर2 है और दूसरी ओएमजी 2। जिसकी बड़ी टक्कर होने वाली है।
दो फिल्मों की होगी घमासान टक्कर
बता दें कि 2023 की अगस्त में गदर 2 और ओएमजी 2 की महा टक्कर होने वाली है। गदर2 में जहां सनी देओल फिर से स्क्रीन पर अपना तहलका मचाने के लिए तैयार है। तो वहीं ओएमजी 2 के साथ अक्षय कुमार एक बार फिर लोगों के दिलों से जुड़ने के लिए तैयार हो चुके हैं।
ओएमजी 2 का लुक आया सामने
वही बता दे कि अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 का लुक ही सामने आया है। जिसमें अक्षय कुमार भोलेनाथ के अवतार में नजर आ रहे हैं। उनका यह लुक फैंस के दिलों पर छा चुका है और लोग उन्हें काफी प्यार भी दे रहे हैं।
गदर 2 के गाने ने मचाया तहलका
इसके साथ ही बता दे कि ग़दर की फेमस सॉग उड़ जा काले कावा गाने की दोबारा रिलीज ने लोगों के बीच तहलका मचा दिया है। लोगों को यह गाना पहले की तरह ही बेहद पसंद आया है। इसके अंदर सनी देओल और अमीषा पटेल की जुगलबंदी लोगों के दिल को भा गई है।
ये भी पढ़े: उर्फी की नीली साड़ी पर आया दर्शकों का दिल, कुछ ने कहा “धर्म का बना रही है मजाक”