India News (इंडिया न्यूज़), Sunny Deol and Ameesha Patel Gadar 3: डायरेक्टर अनिल शर्मा (Anil Sharma) के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) के जरिए सनी देओल (Sunny Deol) ने हिंदी सिनेमा में जोरदार वापसी की। सनी की ‘गदर 2’ ने सिनेमाघरों में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया, जिसके चलते बॉक्स ऑफिस पर एक्टर की ये मूवी मेगा ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। अब सोशल मीडिया पर सनी देओल और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की एक लेटेस्ट तस्वीर सामने आई है, जिसे देखने के बाद फैंस ने ‘गदर 3’ (Gadar 3) को लेकर कयास लगाने शुरू कर दिए हैं।
‘गदर 3’ की तैयारियों में लगे सनी और अमीषा
आपको बता दें कि फिल्म ‘गदर 2’ की सफलता के बीच बीते साल 2023 में फिल्म के निर्देशन अनिल शर्मा ने इस बात की तरफ साफ इशारा कर दिया था कि भविष्य में ‘गदर 3’ को भी लेकर आएंगे। अब इस बीच सनी देओल और अमीषा पटेल की लेटेस्ट तस्वीर भी ‘गदर 3’ के लिए चर्चा का विषय बन गई है।
दरअसल, एक्टर सनी देओल ने शुक्रवार, 12 जनवरी को अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो अमीषा पटेल के साथ नजर आ रहें हैं। इस फोटो को शेयर करने के साथ सनी देओल ने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “आइए हम सब एक एकजुट रहें।” इस फोटो को देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है और ‘गदर 3’ को लेकर अपने रिएक्शन दे रहें हैं।
लोगों ने दिए रिएक्शन
अब सनी देओल के इस पोस्ट पर लोग लाइक करने के साथ कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहें हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘लगता है गदर 3 की तैयारी शुरू हो गई है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘गदर 3 में तारा सिंह और सकीना की जोड़ी को फिर से देखने के लिए इंतजार नहीं किया जा सकता।’
बॉक्स ऑफिस पर ‘गदर 2’ ने खूब मचाया था धमाल
22 साल के लंबे इंतजार के पिछले साल सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी ने ‘गदर 2’ के जरिए कमबैक किया। इन दोनों की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में जमकर गर्दा उड़ाया और 525 करोड़ का बंपर कलेक्शन किया। इसके साथ ही ‘गदर 2’ सनी और अमीषा के करियर की सबसे सफल फिल्म बनी।
Read Also:
- HanuMan देख लोगों ने ‘आदिपुरुष’ का उड़ाया मजाक, मीम शेयर कर डायरेक्टर ओम राउत को सुनाई खरी-खोटी । Seeing HanuMan, people made fun of ‘Adipurush’, shared the meme and heard the director Om Raut (indianews.in)
- Ira-Nupur Wedding: इरा और नुपुरे के रिसेप्शन में अक्षय-ऋतिक-दीपिका समेत ये सेलेब्स होंगे शामिल, सामने आई गेस्ट लिस्ट । Ira-Nupur Wedding: These celebs including Akshay-Hrithik-Deepika will be included in Ira and Nupure’s reception, guest list revealed (indianews.in)
- Shah Rukh Khan के बंगले ‘मन्नत’ के बाहर Kalki 2898 AD को किया प्रमोट, फैंस ने फिल्म को लेकर कही ये बात । Outside Shah Rukh Khan’s bungalow ‘Mannat’, Kalki promoted 2898 AD, fans said this about the film (indianews.in)