India News(इंडिया न्यूज), Trenidng News: भारत में टैलेंट की कोई कमी नहीं है। वहीं, कुछ लोग इतने टैलेंट से भरे होते हैं कि आप कल्पना भी नहीं कर सकते। इन दिनों सोशल मीडिया के जरिए देशभर में एक ऐसे ही कमाल की चर्चा हो रही है। तेलंगाना के एक 14 साल के बच्चे ने थ्री-इन-वन हाइब्रिड साइकिल बनाई है, जिसे आप सोलर एनर्जी, बैटरी और जरूरत पड़ने पर पेट्रोल से भी चला सकते हैं।

यहां हम बात कर रहे हैं कुरनूल जिले के बालामुरु मंडल के रहने वाले हुनरबाज गगनचंद्र की, जिनकी डिजाइन की गई साइकिल ने बड़े-बड़े इंजीनियरों को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है। गगनचंद्र ने ऐसी साइकिल बनाई है जो बैटरी से आपको 35 किलोमीटर का सफर करा सकती है। साथ ही, यह सोलर एनर्जी की मदद से आपको पूरे दिन का सफर भी कराएगी।

थ्री-इन-वन हाइब्रिड साइकिल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गगनचंद्र ने नॉर्मल साइकिल में बैटरी, सोलर पैनल और मोटर जोड़कर इसे थ्री-इन-वन हाइब्रिड साइकिल का रूप दिया है, जो डिजिटल स्पीडोमीटर, जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम, नेविगेशन और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम तक से लैस है। मतलब, इस साइकिल को कहीं से भी ट्रैक किया जा सकता है।

थ्री इन वन हाइब्रिड साइकिल की कीमत कितनी है?

इतना ही नहीं, इस साइकिल में वॉयस कमांड सिस्टम भी है, जिसका इस्तेमाल म्यूजिक और फोन कॉल को कंट्रोल करने के लिए किया जा सकता है। गगन चंद्रा के मुताबिक, इस साइकिल को बनाने की लागत 20,000 रुपये है। लेकिन उनका कहना है कि भविष्य में वे इसे और कम करेंगे।

कक्षा 9 के छात्र गगन चंद्रा ने हाल ही में पुडुचेरी में आयोजित ‘दक्षिण भारत विज्ञान मेले’ में तीसरा पुरस्कार जीता। इसमें विभिन्न राज्यों से 250 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। अब उनका चयन राष्ट्रीय स्तर के विज्ञान मेले के लिए हुआ है।

भारत के पड़ोस में छिड़ने वाली है जंग, जिस देश को दी थी ब्रह्मोस मिसाइल उसी के खिलाफ चीन ने रची खतरनाक साजिश, लेकिन लीक हो गया ड्रैगन का प्लान

पति ने पत्नी की अश्लील वीडियो साइट पर…विरोध करने पर मारपीट, जानें क्या है मामला