India News (इंडिया न्यूज), Child Beaten Up Over Dog : ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी 2 से एक चौकाने वाली घटना सामने आई है। यहाँ पर एक महिला द्वारा मासूम बच्चे के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। लिफ्ट में हुई इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। ये पूरा मामला थाना बिसरख इलाके के गौर सिटी 2 से 12th एवेन्यू का है। यहां पर सोसायटी की लिफ्ट में एक महिला अपने पालतू डॉगी के साथ थी।
जब बच्चे ने डॉगी को लिफ्ट में लाने से मना किया, तो महिला गुस्से से लाल हो गई और फिर लिफ्ट में आकर उसने बच्चे को बाहर खींच लिया और उसके साथ मारपीट की। बच्चे के साथ हुई मारपीट की घटना वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
दलीलें पेश करते-करते जमीन पर गिर गए हाई कोर्ट के वकील, उसके बाद जो हुआ, मामला जान उड़ गए सभी के होश
बच्चे के साथ मारपीट की वीडियो आया सामने
गौर सिटी 2 के 12th एवेन्यू में हुई घटना को सीसीटीवी ने कैद कर लिया। वीडियो को देखने पर पता चलता है कि बच्चा पहले से ही लिफ्ट में था। तभी किसी फलोर पर लिफ्ट रोकती है और आरोपी महिला अपने कुत्ते के साथ दिखती है। कुत्ते को देख कर बच्चा डर जाता है और उसे लिफ्ट में न लाने के लिए कहता है। बच्चे के मना करने से महिला आग बबुला हो जाती है और फिर बच्चे को लिफ्ट से बाहर खिंच के उसके साथ मारपीट करती है। इस दौरान बच्चा काफी डरा-सहमा नजर आ रहा है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सोसायटी के लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन
बच्चे के साथ हुई मारपीट से सोसायटी के लोगों में आक्रोश है। देर रात सोसायटी के लोग एकत्र हो गए औऱ उन्होंनें विरोध प्रदर्शन किया और नोएडा पुलिस के विरोध में नारेबाजी की। सोसायटी के निवासियों ने प्रशासन से कड़े कदम उठाने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। फिलहाल पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। वैसे नोएडा और ग्रेटर नोएडा में इस तरह के विवाद आम हो गए हैं। हर दूसरे दिन आपको खबरों में ऐसे विवाद की खबरें मिल जाएंगी। इससे पहले भी कई सोसायटी में पालतू कुत्तों को लेकर विवाद और हमले की घटनाएं हो चुकी हैं। इस मामले ने एक बार फिर सोसायटी में रहने वाले लोगों की सुरक्षा और नियमों को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।