इंडिया न्यूज़ (Khan Family Photo): खान परिवार में शाहरुख खान हो, गौरी खान हो, या फिर उनके बच्चे हर कोई सुर्खियों में बना ही रहता है। आए तो उनकी तस्वीरें, वीडियोस और बातें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाती है। वही कुछ ही घंटों पहले गौरी खान ने अपनी फैमिली फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। इस तस्वीर में पूरा परिवार काफी और अनोखा नजर आ रहा हैं।

गौरी खान ने शेयर की तस्वीरें

गौरी खान ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने परिवार की तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में सभी ने ब्लैक वाइट और ब्लू आउटफिट पहना हुआ था। जिसमें मां और बेटी ने ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट पहना था। जिसमें पैंट और टॉप शामिल थी। वही बाप और बेटों ने ब्लैक लेदर जैकेट, ब्लू जींस और व्हाइट टीशर्ट में ट्रेनिंग कर रखी थी। वही गौरी खान ने तस्वीर के केपस्न में लिखा “मेरी कॉफी टेबल बुक, #MyLifeInDesign, अब स्टोर्स में उपलब्ध है”

लोगों के आए बेहतरीन कमेंट

इस तस्वीर पर देखते ही देखते लाखों कमेंट आ गए। जिसमें से एक यूजर ने लिखा “हमारा पठान परिवार”, वहीं दूसरी यूजर ले लिखा “मेरा फोन किसी भी पल ब्लास्ट हो सकता है”, वही बाकी सब ने हॉट इमोजे के साथ तस्वीर की तारीफ की।

 

ये भी पढे़: विक्की और रणबीर दोनो ने द इम्मोर्टल अश्वत्थामा के किया अलविदा, साउथ के सुपर स्टार आ सकते है फिल्म नजर