LinkedIn पर AI की मदद से पाएं अच्छी नौकरी, जाने कैसे
LinkedIn
India News (इंडिया न्यूज), नई दिल्ली: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं और कोई सफलता हाथ नहीं लग रही है तो आपके लिए गुड न्यूज है। आपकी इस समस्या का हल लेकर आ रहा है लिंक्डइन का एक नया फीचर।
रिपोर्ट्स की माने तो, लिंक्डइन जल्द ही यूजर्स को जॉब के लिए अप्लाई करने में सहायता प्रदान करेगा। इसके लिए वह एआई कोच की मदद लेगा। जो यूजर्स को नौकरी के लिए अप्लाई करने में तो सहायता करेगा ही साथ ही उनके स्किल्स को बढ़ाने में भी मददगार होगा।
LinkedIn पर जॉब में मदद
कंपनी की ओर से जानकारी दी गई थी कि लिंक्डइन एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है।
जो अपने यूजर्स को उनके लिए सही नौकरी एप्लिकेशन तैयार करने में मदद करने के लिए एआई का इस्तेमाल करेगा।
मिली जानकारी के मुताबिक, लिंक्डइन एक ऐसे फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जो लोगों की रोजगार पाने में मदद करेगा। यूजर्स इसकी सहायता से कवर लेटर जैसे मैसेज जेनरेट कर सकेंगे जो शॉर्ट और टू-द- प्वाइंट होंगे।