India News (इंडिया न्यूज), Ghost wedding: भारत में शादी सिर्फ दो दिलों का ही नहीं बल्कि दो परिवारों का भी मिलन होता है। शादी को लेकर लड़का-लड़की के कई सपने होते हैं, जिन्हें वो साथ मिलकर पूरा करना चाहते हैं। भारत में शादियां कई तरह से की जाती हैं, वहीं विदेशों में भी शादी को लेकर अलग-अलग रस्में और रीति-रिवाज देखने को मिलते हैं। लेकिन क्या आपने कभी लाश से शादी के बारे में सुना है? जी हां, ये सच है, चीन एक ऐसा देश है जहां लोग लाश से भी शादी कर लेते हैं। इसे भूतहा विवाह कहते हैं। आइए जानते हैं क्या है ये।

मृत लोगों से शादी कराने की प्रथा चीन की है। ये वहां करीब 3000 सालों से चली आ रही है। इस प्रथा को मानने वालों का कहना है कि इसकी वजह से वहां अविवाहित लोगों को अकेलापन महसूस नहीं होता।

मृत लोगों से शादी कराने की प्रथा

मृत लोगों से शादी कराने की प्रथा चीन की है। ये वहां करीब 3000 सालों से चली आ रही है। इस प्रथा को मानने वालों का कहना है कि इसकी वजह से वहां अविवाहित लोगों को अकेलापन महसूस नहीं होता। इस परंपरा में जिंदा लोग मरे हुए लोगों की शादी करवाते हैं। एक रस्म ऐसी भी है जिसमें जिंदा व्यक्ति की शादी शव से करवाई जाती है।

जिस तरह जीवित व्यक्ति के लिए मैचमेकर को रखा जाता है, उसी तरह चीन में भी मृत लड़के या लड़की के परिवार वाले उसके लिए मैचमेकर के तौर पर फेंगशुई मास्टर को रखते हैं।

लाश को कब्रिस्तान से विवाह स्थल पर लाया जाता है

इस भयावह विवाह में कुंवारे लड़के या लड़की की लाश को कब्रिस्तान से विवाह स्थल पर लाया जाता है। वहां उसे दूल्हा-दुल्हन की तरह सजाया जाता है और शादी करवाई जाती है। हालांकि, यहां के पिछड़े इलाकों में ऐसा देखने को मिलता है। स्थानीय लोगों का मानना ​​है कि लड़के की मौत के बाद अगर उसकी कब्र के पास शादीशुदा महिला की कब्र बनाई जाए तो लड़का अगले जन्म में कुंवारा नहीं रहता।

शुक्र-शनि की युति से इन 7 राशियों की चमकने जा रही है किस्मत, धन लाभ का बन रहा है ऐसा स्ट्रांग योग जो बना देगा लखपति

रिपोर्ट्स की मानें तो यहां ऐसी शादियों के लिए लड़कियों की लाशों की कीमत लगाई जाती है। इसके लिए लोग लाखों रुपये खर्च करते हैं। चीनी सरकार ने भले ही इस प्रथा को गैरकानूनी घोषित कर दिया हो, लेकिन कुछ जगहों पर यह अभी भी चल रही है।

पति के खून की प्यासी बन रही पत्नियां, शिवानी ने दीपक का गला घोंटकर उतारा मौत के घाट, खौफ में जी रहा पूरा मर्द समाज