India News (इंडिया न्यूज़), Gift Ideas For Eid, दिल्ली: रमजान का पाक महीना चल रहा है। इसमें मुस्लिम समुदाय के लोग रोजा रखते हैं और रमजान की खत्म होने के बाद इस्लाम का सबसे बड़ा त्योहार ईद मनाया जाता है। ऐसे में सभी एक दूसरे से मिलकर ईद मनाते हैं और एक दूसरे को ईदी देते हैं। वैसे तो रमजान के पूरे महीने शॉपिंग, गिफ्ट खरीदना और चीज दूसरों के लिए लेना चलता ही रहता है। लेकिन अगर आप भी अपने परिवार के लिए एक खास ईदी लेना चाहते हैं और आपका बजट कम है। तो इन आइटम से आप आइटिया ले सकते है।

  • ईद पर दें परिवार को खास ईदी
  • गिफ्ट का ले आइटिंया
  • कम बजट में करें ईदी तैयार

परफ्यूम या इत्र

ईद पर अपने परिवार वालों और दोस्तों को परफ्यूम या इत्र देना काफी अच्छा गिफ्ट हो सकता है। यह ज्यादा महंगा भी नहीं होता और ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों तरीके से आप इसे खरीद सकते हैं। Gift Ideas For Eid

perfume

Relationship Tips: पुरुषों में ये चीजें ढूंढती है महिलाएं, वरना तोड़ती है प्यारभरा रिश्ता

ड्राई फ्रूट का डिब्बा Gift Ideas For Eid

ड्राई फ्रूट का डिब्बा परिवार में देने के लिए काफी अच्छा ऑप्शन हो सकता है। यह हेल्दी होने के साथ बजट फ्रेंडली भी होता है और जल्दी खराब ही नहीं होता। वही आप बाजार से एक कम बजट का ड्राई फ्रूट्स का डिब्बा लेकर इसे फैंसी पैकेजिंग भी दे सकते हैं।

Dry Fruit Box

MTV Splitsvilla X5 में दिखेंगी ये शानदार फिमेल कैंटेस्टन, ढूंढने आई सपनों का राजकुमार

मेकअप किट

अगर आप अपने परिवार में अपनी बहन, पत्नी या फिर मां को या फिर अपनी दोस्तों को कुछ गिफ्ट देना चाहते हैं। तो मेकअप किट काफी अच्छा तोहफा हो सकता है। आप एक अच्छी क्वालिटी का मेकअप किट बनवाएं और उन्हें तौफे में दें।

Makeup Kit

IPL 2024, LSG vs PBKS के मुकाबले में ये दिग्गज खिलाड़ी आएंगे नजर

ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी

आज के समय में ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी काफी ज्यादा ट्रेंड में चल रही है। ऐसे में आप अपने चाहने वालों को इसे भी गिफ्ट कर सकते हैं। इसमें आप इयररिंग्स, गले का सेट या फिर कई तरह के बैंगल्स तैयार करके उन्हें गिफ्ट में दे सकते हैं।

Oxidized Jewellery