India News (इंडिया न्यूज), Google URL Change: ब्राउजर और सर्च इंजन के तौर पर गूलग का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दिग्गज टेक कंपनी ने घोषणा की है कि वह सर्च डोमेन में कुछ नए बदलाव लाने जा रही है। Google अपने सर्च इंजन के URL स्ट्रक्चर में बदलाव कर रहा है। इस खबर के बाद से ही यह सवाल उठ रहा है कि इसका असर यूजर्स पर पड़ेगा या नहीं! बता दें यह बदलाव खास तौर पर उन यूजर्स को प्रभावित कर सकता है जो ब्राउज़र या थर्ड पार्टी टूल्स के जरिए URL की निगरानी या विश्लेषण करते हैं।

Google पर क्या होगा बदलाव?

Google के अपडेटेड सिस्टम में कुछ बदलाव होंगे। पहले यूजर अलग-अलग ccTLD का इस्तेमाल करके किसी खास देश के सर्च रिजल्ट देख सकते थे। लेकिन अब Google आपकी लोकेशन के आधार पर सर्च रिजल्ट दिखाएगा। चाहे आप कोई भी डोमेन खोलें। इसका मतलब यह है कि अगर आप भारत में हैं और google.com खोलते हैं, तो भी आपको सबसे पहले भारत से जुड़ा कंटेंट दिखेगा, अमेरिका से नहीं।

भारतीय यूजर्स के लिए इसका क्या मतलब है?

एक समान एक्सपीरियंस: चाहे आप google.com खोलें या google.co.in, आपके सर्च रिजल्ट आपकी मौजूदा लोकेशन के आधार पर ही आएंगे। इससे एक्सपीरियंस एक जैसा रहेगा।

लोकेशन आधारित रिजल्ट: उपभोक्ताओं को उनके आस-पास की लोकेशन के हिसाब से ही रिजल्ट दिखेंगे।

VPN या यात्रा पर असर: अगर आप VPN का इस्तेमाल करते हैं या किसी दूसरे देश की यात्रा कर रहे हैं, तो Google आपके नए लोकेशन के आधार पर रिजल्ट दिखाएगा – इससे इंटरनेशनल सर्च पर थोड़ा असर पड़ सकता है।

Google के नए बदलाव का यूजर्स पर क्या असर होगा?

Google के ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक, अब लोगों को नेशनल लेवल डोमेन की जरूरत नहीं है। ऐसे में Google सभी सर्च को Google.com पर रीडायरेक्ट करेगा। पोस्ट में बताया गया है कि सर्च इंजन ccTLD से ट्रैफिक को Google.com पर रीडायरेक्ट किया जाएगा। इससे लोगों का सर्च एक्सपीरियंस बेहतर होगा। इससे सिर्फ ब्राउजर एड्रेस बार बदलेगा, वह उसी तरह सर्च करेगा, उसकी सर्च प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं होगा।

इस फेमस एक्टर ने प्लेन क्रैश में मरने की जताई इच्छा, कहा- मेरी बॉडी किसी को न मिले तो मुझे…

नया अपडेट कब शुरू होगा?

यह बदलाव आने वाले कुछ महीनों में Google पर शुरू हो जाएगा। ऐसे में यूजर्स को अपनी कुछ सर्च प्रेफरेंस फिर से सेट करनी पड़ सकती हैं। लेकिन इससे सर्च पर कोई खास असर या परेशानी नहीं होगी।

‘भाजपा का आदमी है, निकाल बाहर कर दूंगा…’ राणा सांगा पर पूछे गए सवाल पर आग बबूला हुए अखिलेश यादव, Video में शख्स को दे रहे धमकी