India News(इंडिया न्यूज),Govinda-David Dhawan: एस समय में बॉलीवुड की हिट जोड़ी कहे जानेवाले गोविन्दा और डेविड धवन की दोस्ती के अलग अफसाने थे। लेकिन इसके बादल इन दोनों के बीच हुए झगड़े ने भी खुब सुर्खियां बटोरी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, गोविंदा और डेविड ने साथ में’कुली नंबर 1′, ‘हीरो नंबर 1’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘दीवाना मस्ताना’ और ‘हसीना मान जाएगी’ जैसी तमाम हिट फिल्में दी हैं और इनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर खूब पैसे कमाए। लेकिन फिर 90 के दशक में ही अचानक दोनों के बीच अनबन की खबरों ने सबको हैरान किया और इसके बाद उन्होंने कोई फिल्म साथ नहीं की। अब लंबे समय बाद एक बार फिर से दोनों के पैचअप की खबरें हैं। यहां आज हम आपको वो किस्सा भी सुनाने जा रहे हैं जिसकी वजह से दोनों के बीच प्रॉब्लम शुरू हुई थी।
दिवाली पर पोस्ट की ये फोटो
जानकारी के लिए बता दें कि, सुपरस्टार गोविन्दा पिछले दिनों दिवाली पार्टी पर रमेश तौरान के यहां पहुंचे थे। जिसके बाद गविन्दा ने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की जिसमें वह डेवन धवन के साथ नजर आ रहे थे। गोविन्दा ने इस तस्वीर के साथ मजेदार कैप्शन भी लिखा था। उन्होंने लिखा था, ’80 और 90 के दशक में मेरी दो बीवियां थीं। एक सुनीता और एक डेविड धवन।’ इस पोस्ट में उन्होंने हार्ट इमोजी भी शेयर की।
इंटरव्यू में कही ये बात
बता दें कि, सुपरस्टार गोविंदा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि,’मुझे खुशी है कि लोगों को भी लगता है कि अब हमें साथ मिलकर काम करना चाहिए। ये उनका प्यार है। बता दूं कि हमारा पैचअप पहले ही हो चुका था और ये हमारी दूसरी मुलाकात थी। ये मौका दिवाली पार्टी का था, जहां हमने अच्छा खाना खाया और अच्छा वक्त साथ बिताया। हम बीत गई बातों को याद करने में यकीन नहीं करते। इस बारे में क्यों सोचना, यह जरूरी नहीं है। जो बीत गई सो बात गई। फिल्मों को लेकर बातचीत हमारी प्रायॉरिटी नहीं थी, लेकिन जब ऐसा हुआ तो हमने केवल अच्छी यादों के बारे में बातें की हैं और ये यादे खूब सारी थीं। ‘
जानिए क्या था झगड़े का कारण
गोविन्दा ने 2019 में इस झगड़े के कारण बताया था जिसमें गोविंदा ने कहा था कि, मेरे मुश्किल वक्त में डेविड ने मेरा साथ नहीं निभाया। सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म ‘पार्टनर’ (2007) के बाद डेविड धवन के साथ काम करना क्यों बंद कर दिया। 90 के दशक में डेविड और गोविन्दा की जोड़ी हर किसी की जुबान पर होती थी। उन्होंने टेलिविजन शो में कहा, ‘मैंने सेक्रेटरी से अपने फोन का स्पीकर ऑन रखने को कहा था ताकि मैं ये सुन सकूं कि डेविड क्या कह रहे हैं।
मैंने डेविड को कहते सुना- ची ची बहुत सवाल करते हैं। इसके साथ ही गोविन्दा ने आगे कहा था कि, वह डेविड मेरे सेक्रेटरी से कह रहे थे कि मैं अब गोविंदा के साथ काम नहीं करना चाहता। उसे कुछ छोटे-मोटे रोल्स करने के लिए कहिए। ये सुनकर हैं शॉक्ड था और फिर मैंने उनके साथ कभी काम नहीं करने का फैसला किया। फिर 4-5 महीनों के बाद, मैंने उन्हें फिर से ये जानने के लिए फोन किया कि क्या वह मुझे अपनी फिल्म में गेस्ट रोल देंगे। इसके बाद उन्होंने मुझे कभी पलटकर फोन नहीं किया। मैं इतने साल बाद इसे सबको बता रहा हूं। मुझे लगता है कि वह किसी के दवाब में है। मुझे की बार ऐसा लगता है कि क्या ये वही डेविड धवन हैं जिन्हें मैं जानता था।
ये भी पढ़े:
- Israel-Hamas war: हमास की गिरफ्त में हैं 40 इजरायली बच्चे, IDF ने की तस्वीरें साझा कर कही ये बात
- Salmonella In US: अमेरिका में साल्मोनेला का कहर, जानें इसका संक्रमण कितना खतरनाक?