India News (इंडिया न्यूज), Groom Weird Dance: अब तक आपने ऐसे वीडियो देखे होंगे जिसमें दूल्हा-दुल्हन अपनी शादी को अलग-अलग अंदाज में एन्जॉय करते नजर आते हैं। कभी वो बारिश के बीच में एंट्री करते हैं तो कभी दूल्हा अपनी दुल्हन को देखते ही रोने लगता है। हालांकि इस बार जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें कुछ अलग देखने को मिल रहा है।

सोशल मीडिया पर आप कई वीडियो देखते हैं लेकिन एक दूल्हे का डांस वीडियो जिस तरह से वायरल हुआ है उसे देखकर आप दंग रह जाएंगे। ऐसा धमाकेदार डांस आपने शायद ही कभी देखा हो। आपने शादी में दुल्हनों को बेफिक्र होकर डांस करते देखा होगा। इस दूल्हे के डांस के सामने वो कुछ भी नहीं हैं।

सड़क पर दूल्हे डांस से मचा ‘हाहाकार’

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दूल्हा अपनी बारात के साथ सड़क पर मौजूद है। इसी बीच करीना कपूर की फिल्म ‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’ का गाना बजने लगता है और फिर दूल्हा खुद पर काबू नहीं रख पाता। वो जिस तरह का धमाकेदार डांस शुरू करता है उसे देखकर आप चौंक जाएंगे।

इतना ही नहीं रिसेप्शन में भी उसका परफॉर्मेंस जारी रहा। वह स्टेज पर दुल्हन के सामने अजीबोगरीब स्टेप्स करते नजर आए और आखिर में थककर वह दुल्हन की गोद में लेट गए।

577 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर हाउस अरेस्ट! पुलिस लाइन से बाहर जाने की भी अनुमति नहीं

वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इसे rakesh.bhatiya.3154 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को 15 लाख से 35 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। हालांकि वीडियो का कमेंट सेक्शन बंद रखा गया है, लेकिन कुछ कमेंट्स आपके भी जरूर आएंगे। आखिर यह है ही इतना कमाल का।

आखिर क्यों पूरे 14 साल के वनवास में भूखे रहे थे लक्ष्मण, प्रभु राम को मिले वनवास में किस बात की सजा भोग रहे थे छोटे भाई?