गुजरात :– गुजरात में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. इन सबके बीच अरविन्द केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सीएम फेस का ऐलान किया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से केजरीवाल ने बताया कि इशुदान गढ़वी AAP के सीएम फेस होंगे
पंजाब के तर्ज़ पर चुना गया गुजरात में सीएम फेस
आप ने बताया कि हमने पंजाब के तर्ज़ पर ही गुजरात में सीएम फेस चुना है. AAP ने करीब एक हफ्ते पहले अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं से ईमेल, फोन कॉल, एसएमएस और व्हाट्सएप संदेशों के जरिए मुख्यमंत्री की अपनी पसंद का रजिस्ट्रेशन कराने को कहा था।
केजरीवाल ने बताया कि जो नंबर्स जारी किए गए थे। उस पर 16, 48, 500 ने रिस्पांस किया। इनमें से 73 पर्सेंट लोगों ने इशुदान गढ़वी के नाम को लेकर वोट दिया।और इसी वजह से उन्हें आप का सीएम फेस बनाया जा रहा है. पंजाब में, इसी तरह की कवायद के बाद आप के सीएम उम्मीदवार के रूप में भगवंत मान के नाम की घोषणा की गई थी।