गुजरात:– गुजरात के विधानसभा चुनाव की तारिख करीब आ रही है. 1 और 5 दिसम्बर को जहाँ मतदान होने हैं वहीँ 8 दिसंबर को परिणाम घोषित किये जाएंगे। गुजरात के साथ साथ हिमाचल प्रदेश चुनाव का भी परिणाम घोषित किया जाएगा। सभी पार्टियों की जीत के लिए पूरी तैयारी है और भाजपा कांग्रेस के साथ साथ आम आदमी पार्टी चुनाव को लेकर बड़े बड़े दावे कर रही है. इसी बीच अब कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. जिसमे कांग्रेस के दिग्गज नेता शामिल हैं. कांग्रेस ने चुनाव आयोग को स्टार प्रचारकों की सोची सौंप दी है.

गाँधी परिवार करेगा प्रचार

स्टार प्रचारकों में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी से लेकर राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत 40 नेताओं के नाम शामिल हैं. इनके साथ साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कमलनाथ, रघु शर्मा, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल समेत कई नेताओं को इस सूची में जगह मिली हैं. इसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी स्टार प्रचारक होंगे.

कांग्रेस द्वारा जारी की गई लिस्ट

बीजेपी की लिस्ट में पीएम मोदी, गृह मंत्री समेत दिग्गजों के नाम शामिल

कांग्रेस से पहले भाजपा ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी थी. बीजेपी की स्टार प्रचारकों की इस लिस्ट में पीएम मोदी से लेकर अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, शिवराज सिंह, निरहुआ, रवि किशन, मनोज तिवारी, हेमा मालिनी, परेश रावल, विजय रुपाणी, नितिन पटेल के नाम शामिल हैं. इसके अलावा गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल को भी शामिल किया गया है.हांलाकि इन दोनों ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था.