गुजरात:- गुजरात विधानसभा चुनाव की तारिख जैसे जैसे करीब आ रही है वैसे ही नेताओं की प्रदेश में गहमा गहमी शुरू हो गई है. अब गुजरात चुनाव में गांधी परिवार के सदस्य की एंट्री हो चुकी है. राहुल गांधी सोमवार (21 नवंबर) को गुजरात पहुंचे, जहाँ उन्होंने अपनी पहली रैली की. राहुल गांधी ने सूरत (Surat) में जनसभा को संबोधित किया. कांग्रेस सांसद ने सम्बोधन के दौरान कहा कि 70 दिन से हमलोग भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं. इस यात्रा में सच मच पूरा भारत जुड़ रहा है, लाखों लोग हमारे साथ यात्रा पर चल रहे हैं. सारे जाति और धर्म के लोग यात्रा पर हैं. इस यात्रा के दौरान 2 लोग शहीद हुए हैं, लेकिन यात्रा नहीं रूकी.

आदिवासियों को किया जा रहा है उनकी जमीन से बेदखल

राहुल गांधी ने अपने सम्बोधन में देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को भी याद किया, उन्होंने आगे कहा कि हिन्दुस्तान को जोड़ने का काम एक गुजराती महात्मा गांधी ने किया था. हम किसान से बात करते हैं तो कुछ ऊँचे तबके पर बैठे लोगों को दुख होता है. किसान को सही दाम नहीं मिलता, किसानों का कर्ज माफ नहीं होता है. युवाओं का सपना इस देश में चूर-चूर हो रहा है. उन्होंने कहा कि आदिवासियों के नाम पर वोट बटोरने वाले आदिवासियों को पीछे ही रखना चाहते हैं. हिन्दुस्तान के पहले और असली मालिक आदिवासी हैं. आदिवासियों को उनकी जमीन से बेदखल किया जा रहा है.

यात्रा रोक गुजरात रैली में पहुंचे राहुल

राहुल गांधी इन दिनों कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर हैं, यात्रा की शुरुआत 7सितंबर से हुई थी. ;लेकिन गुजरात चुनाव को लेकर जनता से बात करने कांग्रेस सांसद यात्रा रोककर गुजरात में चुनाव प्रचार के लिए आए हैं. सूरत के बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) राजकोट में भी चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को चुनाव होंगे, वहीं वोटों की गिनती 8 दिसंबर को की जाएगी.वहीँ दूसरी तरफ पीएम का तंज भारत जोड़ो यात्रा पर आया है. उन्होंने कहा कि ये पद यात्रा नहीं पद पाने की यात्रा है.