India News (इंडिया न्यूज), Beautiful Girl Viral Video : सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लड़कियों के वीडियो वायरल होते हैं। अब ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जहां एक लड़की से शादी करने के लिए लड़कों की लबीं लंबी लाइन लग गई। वीडियो देखकर यूजर्स हैरान हैं। इस वीडियो में एक खूबसूरत लड़की ने अपने दोस्तों से पूछा, “मेरी शादी कब होगी Guys?” इस सवाल ने लड़कों को इतना प्रभावित किया कि वे तुरंत बारात निकालने के लिए तैयार हो गए।

लड़की के पीछे पागल हुए लड़के

खूबसूरत लड़की के वीडियो देखकर लड़को का दिल पिघल गया और शादी करने के होड़ मच गई। लड़की का वीडियो देखकर लोग कई तरह के कमेंट कर रहे है। कोई कमेंट में लिख रहा है कि “भाई तुम सब की भाभी मिल गई।” तो किसी यूजर ने लिखा कि ” हैलो! ससुर जी बारात लेकर निकलूं क्या फटाफट से”, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि मुझसे अब इसका दुख नहीं देखा जा रहा, मैं आज ही बारात लेकर जा रहा हूं। एक अन्य यूजर ने लिखा, “भाई मेरी हो गई है नहीं तो मै कर लेता।”

न जाने कौन सा भूत सवार हुआ कि इस लड़की ने मासूम जानवर को बनाया शिकार, संभोग के बाद खुद किया ऐसा खुलासा, सुन कर यकीन नहीं कर पा रहे लोग

जमकर हो रहा वायरल

वैसे तो इस वीडियो में इतना कुछ खास नहीं है। लेकिन फिर भी लोग इस खूबसूरत लड़की से शादी करने को पागल हो रखे हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @patnamemes__ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि अब तक एक लाख 97 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं कई लोग इसे लाइक और शेयर भी किए हैं। हालांकि इस वीडियो को सिर्फ मनोरंजन और वायरल होने के लिए बनाया गया है, जिसका वास्तविकता से इसका कोई लेना-देना नहीं है।

यूनिवर्सिटी की लड़की ने डांस करते-करते उठाया अपना टॉप, पब्लिक के सामने पार हुईं अश्लीलता की सारी हदें, वीडियो देखकर घरवाले भी बंद कर लेंगे आंखें