India News (इंडिया न्यूज़), Hair Style Tips, दिल्ली: बाल हमारे लुक को और भी ज्यादा खूबसूरत और स्टाइलिश बनाते हैं। ऐसे में आप अपने बालों का खास तौर पर ख्याल रखते हैं, लेकिन अलग-अलग मौकों पर आप डिफरेंट हेयर स्टाइल और लुक्स को ट्राई करना नहीं भूलते ऐसे में हेयर कट करते समय और हेयर स्टाइल करते समय कुछ बातों का ध्यान आपको रखना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपके बाल भी झड़ने लगेंगे।
गीले बालों में ना बनाएं स्टाइल
ज्यादातर लोग ऐसे होते हैं जो गीले बालों के अंदर ही हेयर स्टाइल बनाना शुरू कर देते हैं, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। इससे बाल खराब हो जाते हैं और नाजुक भी हो जाते हैं। वही डैमेज के कारण बाल झड़ने लगते हैं। इतना ही नहीं गीले बालों में हीटिंग मशीन का इस्तेमाल करने से उनके अंदर की शाइन पूरी तरह से चली जाती है। Hair Style Tips
Wet Hair
ये भी पढ़े: Hailey Bieber-Justin Bieber का हुआ तलाक? पिता की पोस्ट के बाद फैली अफवाह
हेयर स्प्रे का इस्तेमाल कम
हेयर स्टाइल बनाते समय लोग हेयर स्प्रे का इस्तेमाल भी काफी करते हैं। हेयर्स पर बालों में ज्यादा इस्तेमाल करने से वह ड्राई हो जाते हैं और झड़ने लगते हैं। ऐसे में हेयर स्टाइल बनाते समय आपको कम से कम हेयर स्प्रे का इस्तेमाल करना चाहिए।
Hairspray
ये भी पढ़े: Anant-Radhika के प्री-वेडिंग के लिए इस तरह रिहर्सल करती दिखी रिहाना, वीडियो वायरल
बालों को ना बंधे ज्यादा टाइट
हेयर स्टाइल बनाने के बाद आपको अपने बालों को ज्यादा टाइट नहीं बंधना चाहिए। इससे सर दर्द जैसी परेशानियां जन्म लेती है। वही बालों की जड़े कमजोर हो जाती है। जिससे हेयर झड़ना शुरू हो जाता है।
Tight Hair
ये भी पढ़े: US Moon Mission: चांद पर भारत को टक्कर देने चला था अमेरिका, लैंड होते ही यान का टूटा पैर