India News (इंडिया न्यूज),Viral Video: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ कोई भी चीज मिनटों में वायरल हो जाती है। लेकिन इनमे कई वीडियो ऐसे होते हैं जिसकी चर्चा हर तरफ कई दिनों तक होती ही रहती है। कई बार ये वीडियो ऐसी होती हैं जिसे देखने के बाद न चाहते हुए भी हंसी निकल जाती है। वहीं कई ऐसे रहते हैं, जिसे देखकर हम इमोशनल भी हो जाते हैं। वहीँ हाल ही में एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप हैरान हैरान रह जाएंगे। इस वीडियो में एक कट्टर मौलाना ने मर्दों को लेकर ऐसी बात कह दी जिसे जानकर हर एक मुसलमान आक्रोशित हो जाएगा।

  • मौलाना ने खोली हाजियों की हकीकत
  • ठरक अल्लाह की देन

तेलंगाना वन कटाई के मुद्दे पर दिल्ली के कोने-कोने में भाजपा ने लगाए ऐसे पोस्टर, मुंह छिपाते फिर रहे कांग्रेस के शहजादे

मौलाना ने खोली हाजियों की हकीकत

आपको बता दें इस वीडियो में जो मौलान है वो पाकिस्तान के है। इस दौरान वीडियो में वो कहता दिख रहा है कि उमरे के दौरान 20 या 40 दिनों का जो सफर है, वो काफी लंबा है। इसमें बिना मर्दों के जाना बिल्कुल जायज नहीं है। बगैर मरहम के औरत अगर जाती है, तो बहुत दिक्कत है। मर्द और औरत जहां इक्कठा होंगे वो एक दूसरे की तरफ Attract होंगे। आप हज पर जा रहे हो या मूवी देखने जा रहे हो, मर्द और औरत एक दूसरे के करीब आने की कोशिश करेंगे ही करेंगे।

18 साल में बनीं साउथ की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस, कमाई देख IT का छापा, पहले ही हीरो से लड़ा बैठी नैन और कर ली सगाई, फिर हुआ इतना बुरा हश्र कि …?

ठरक अल्लाह की देन

वीडियो में मौलाना आगे कहते हैं कि अगर कोई युवती बिना मर्द के हज के लिए जाती है तो हाजियों के पास उसे बहकाने का बढ़िया मौका होता है। उन्हें पता होता है कि उनके पीछे कोई मर्द नहीं है। ऐसे में हाजी महिलाओं की सेवा करने लगेंगे. अगर उन्हें कोई खूबसूरत महिला दिखती है तो वे उसकी सेवा करने लगते हैं। अल्लाह ने मर्दों को हवस से भर दिया है। अल्लाह को खुश करने के लिए वे मुस्लिम महिलाओं को बहकाते हैं। आप हज पर हों या नमाज़ पढ़ रहे हों, हवस कम नहीं होगी। इन सबसे मर्दाना ताकत कम नहीं होती।

Trump के टैरिफ से भरभरा कर गिरा अमेरिकी शेयर बाजार, रातोंरात सड़क पर आ गए बड़े-बड़े कारोबारी, 2 दिन में फूंक गए 328 लाख करोड़