India News(इंडिया न्यूज), Hasin Jahan: मोहम्मद शमी और उनकी पूर्व पत्नी हसीन जहां की कहानी जगजाहिर है. सभी जानते हैं कि दोनों अलग हो चुके हैं। शमी की पूर्व पत्नी हसीन जहां आईपीएल में चीयरलीडर थीं। आईपीएल के दौरान ही शमी को हसीन जहां से प्यार हुआ। फिर शादी और फिर तलाक। शमी की पूर्व पत्नी हसीन जहां ने रंगों से होली खेली। उनके जश्न की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। हसीन जहां ने अपनी बेटी के साथ भी रंग खेला। हसीन जहां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।
होली से पहले डांस करने पर ट्रोल
होली से एक दिन पहले हसीन जहां ने अपनी बेटी आयरा का एक वीडियो शेयर किया। रमजान के महीने में शमी की बेटी होली के गानों पर डांस करती नजर आ रही हैं। यह किसी डांस क्लास का वीडियो लग रहा है। इस पर कई प्रशंसक भड़क भी गए। उन्होंने कहा कि रमजान में ऐसा करना गुनाह है। उन्होंने हसीन जहां पर शमी की बेटी को अपनी तरह बिगाड़ने का आरोप लगाया।
मोहम्मद शमी और हसीन जहां का रिश्ता
मोहम्मद शमी और हसीन जहां की मुलाकात 2012 में आईपीएल के दौरान हुई थी। तब हसीन जहां कोलकाता नाइट राइडर्स में चीयरलीडर के तौर पर काम करती थीं। शमी उस टीम के लिए खेलते थे। फिर दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और दोनों में प्यार हो गया। बाद में दोनों का रिश्ता शादी तक पहुंच गया। 2014 में दोनों ने शादी कर ली। इसके बाद हसीन जहां ने चीयरलीडर और मॉडल का करियर छोड़ दिया। एक साल बाद यानी 2015 में बेटी आयरा का जन्म हुआ। हालांकि, जब वह महज 3 साल की थी, तभी शमी और हसीन के बीच रिश्ते खराब हो गए। इसके बाद दोनों अलग हो गए।
‘फाड़ कर रख देंगे’…औरंगजेब पर बात करते हुए जोश में आए फडणवीस, दहाड़ सुनकर कांप गए कट्टरपंथी मुसलमान?