India News (इंडिया न्यूज़), Khesari Lal Yadav, दिल्लीभोजपुरी सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव किसी पहचान के मोहताज नहीं है। वह अपनी एक्टिंग और सिंगिंग के लिए काफी फेमस है। इसी बीच बता दे कि कोर्ट के 4 साल पुराने मामले से उन्हें राहत मिल गई है। बता दे कि चेक बाउंस मामले में खेसारी के खिलाफ कोर्ट में गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। जिसके बाद से ही एक्टर अपने चेहरे को छुपाते फिर रहे थे। वही अब खेसारी ने कोर्ट पहुंचकर जमानत की पूरी कार्यवाही कर ली है। बता दे कि कोर्ट की ओर से 10 हजार के दो बंध पत्र जारी किए गए हैं। साथ ही सुनवाई में उपस्थित रहने के आदेश भी दिए गए हैं।

क्या है पूरा मामला

अगर मामले की बात करें तो 4 साल पुराना यह मामला है। जिसमें ररसूलपुर के गांव असहनी के रहने वाले मृत्युंजय नाथ पांडे ने 16 अगस्त 2019 को पुलिस में एक केस दर्ज कराया था। जिसमें कहा गया था कि उन्होंने खेसारी लाल की पत्नी चंद्रा देवी से 22 लाख 7 हजार में अपनी जमीन बेची थी। जिसका रजिस्ट्रेशन 4 जून 2019 के दिन खेसारी लाल यादव ने 18 लाख का चेक देते हुए किया था। जो बाउंस हो गया।

चेक बाउंस का है पूरा मामला

इस मामले में पिछले कई बार से खेसारी लाल यादव सुनवाई के लिए नहीं पहुंच रहे थे। जिसके चलते कोर्ट की कार्रवाई पूरी नहीं की जा रही थी। इस केस में कोर्ट की ओर से 22 जनवरी 2021 को खेसारी लाल के खिलाफ समन जारी किया गया था और 25 फरवरी 2021 को उनके खिलाफ जमानती वारंट भी जारी किया गया।

भोजपुरी इंडस्ट्री के बड़े सितारे हैं कि खेसारी

वही आपको बता दें कि खेसारी लाल यादव भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे बड़े सिंगर और एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल होते हैं। खेसारी एक्टिंग, सिंगिंग के साथ मॉडलिंग भी करते हैं। उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री में कई हिट गाने दिए हैं। जिनमें ‘पियवा गए रे हमर सऊदी रे भौजी’ ‘सैयां अरब गइले न’ और ‘सैयां आइबा की न आइबा’ जैसे हिट गाने दिए हैं। इसके साथ ही बता दे कि भोजपुरी के अलावा भी पूरी दुनिया में अपने गानों के लिए वह फेमस है। यूट्यूब पर उनके गानों को मिलियंस में रोज लोग देखते हैं। वही खेसारी और काजल की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा की हिट जोड़ी में शामिल की जाती है।

 

ये भी पढ़े: वायरल खबर पर सेलिना का रिएक्शन आया सामने, कहा विदेश मंत्रालय ले जाएगी मामला