इंडिया न्यूज (Heavy fall in gold and silver prices): अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड-सिल्वर के दाम में कमी के साथ इसका असर आज भारतीय बाजारों पर भी दिखने को मिल रहा है। बता दे कि भारतीय सर्राफा बाजार में आज (09 मार्च, 2023) सोने और चांदी के दाम में भारी कमी आयी है। आज सोने की कीमत 55 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है। वहीं, चांदी का भाव 61 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है। वही राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 55121 रुपये है। जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी 61497 रुपये है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के जानकारी के मुताबिक बुधवार की शाम 24 कैरेट का शुद्ध सोना 55245 रुपये प्रति 10 ग्राम था वही आज सुबह 55121 रुपये पर आ गया है।
आज क्या है सोने-चांदी का भाव
जानकारी के मुताबिक, सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम घटकर आज 54900 रुपये तक पहुंच गए हैं। वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना आज 50491 रुपये का हो गया है। इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम 41341 पर आ गए हैं। 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज सस्ता होकर 32246 रुपये में तक पहुंच गया है। इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 61497 रुपये की हो गई है।
मिस्ड कॉल कर जान सकते हैं ज्वेलरी के खुदरा रेट
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www।ibja।co या ibjarates।com पर देख सकते हैं।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी क्या रेट
अंतरराष्ट्रीय बाजारो की अगर बात कि जाय तो आज सोने के भावों में कमजोरी देखी जा रही है। हाजिर सोना 0.94 डॉलर की कमजोरी के साथ 1,813.28 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता हुआ देखा जा रहा है। हाजिर चांदी 0.08 डॉलर की कमजोरी के साथ 20.03 डॉलर प्रति औंस पर है।
ये भी पढ़ें – जेपी इन्फ्राटेक के 22 हजार होमबायर्स को मिला होली गिफ्ट, इस कंपनी ने अधूरे प्रॉजेक्ट को पूरा करने का लिया फैसला