India News (इंडिया न्यूज), Hindu Muslim Divorce Rate: तलाक एक ऐसा मामला है जो दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। भारत के साथ ही दुनियाभर में तलाक का आंकड़ा लाखों में हैं। भारत में ये देखा जाता है कि, मुस्लिम और हिन्दुओं में सबसे ज्यादा तलाक कौन से धर्म में होते हैं। तो इसके बारे में हम आपको आज बताएंगे।

मुस्लिम- हिन्दू किस धर्म में तलाक के ज्यादा मामले?

भारत में तलाक के मामलों को लेकर हिन्दू-मुस्लिम में अंतर देखा जाता है। तो 2011 की जनगणना के अनुसार, मुस्लिम पुरुषों में तलाक की दर 1 लाख में 1590 है, जबकि हिंदू पुरुषों में यह आंकड़ा 1470 है। मुस्लिम महिलाओं में तलाक की दर 1 लाख में 5630 है, जबकि हिंदू महिलाओं में यह 2600 है। इन आंकड़ों के अनुसार, मुस्लिमों में तलाक के मामले हिन्दुओं से ज्यादा दिखते हैं।

लड़की ने रेस्टोरेंट में खाई ऐसी डिश, खाली हो गया बैंक अकाउंट, फिर भी नहीं चुका पाई बिल

इन धर्मों ने मारी बाजी

हालांकि, यदि तलाक के मामलों में सबसे उच्च दर ईसाई और बौद्ध धर्म के लोगों में देखने को मिलती है। जहां हिंदुओं में तलाक की दर 1000 में 9.1 है, मुसलमानों में यह 11.7 है, वहीं ईसाई धर्म में यह आंकड़ा 16.6 और बौद्ध धर्म में 17.6 है। इसका मतलब यह है कि तलाक के मामले ईसाई और बौद्ध धर्म में हिंदू और मुस्लिम धर्म से कहीं ज्यादा हैं। भारत में तलाक की दर के इन आंकड़ों से यह स्पष्ट होता है कि समाज में पारिवारिक रिश्तों को लेकर विभिन्न धर्मों के बीच विभिन्न मत और दृष्टिकोण हैं।

India Bangladesh Tension: डिफेंस एक्सपर्ट बोले-शेख हसीना ने कभी इस्तीफा नहीं दिया । world News