India News (इंडिया न्यूज), Viral Video:अभी हाल ही चैंपियंस ट्रॉफी खत्म हुई है। इस टूर्नामेंट का होस्ट पाकिस्तान था। सभी देश वहां मैच खेलने गए लेकिन भारतीय टीम ने अपने सभी मैच दुबई में खेले। कारण था सुरक्षा। बीसीसीआई ने इस बात का हवाला दिया था कि पाकिस्तान भारतीय खिलाड़ियों के लिए सुरक्षित नहीं है। इसकी वजह है पाकिस्तान में लगातार होने वाली आतंकी घटनाएं और दूसरा दोनों देशों के बीच राजनैतिक रिश्ते। ऐसे में एक सवाल जरूर उठता है कि क्या वाकई में पाकिस्तान में भारतीय लोगों के लिए खतरा है? क्या हो अगर कोई भारतीय पाकिस्तान घूमने चला जाए? इसी से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है।

पाकिस्तान में भारतीय का वीडियो?

पाकिस्तान भारतीयों के लिए इतना सुरक्षित है? इस सवाल का जवाब जानने के लिए एक भारतीय शख्स पाकिस्तान गया। हालांकि हम इस बात की पुष्टि नहीं करते कि वो भारतीय ही है या सिर्फ वीडियो बनाने के लिए ऐसा किया गया है। पर जैसा वीडियो में दिखाया गया है उसके अनुसार वो भारतीय ही है। वो वहां के बाजारों में घूमता है और लोगों से मिलता है। जब लोगों को पता चलता है कि शख्स इंडिया से है तो सभी लोग उससे बहुत प्यार करते हैं, गले मिलते हैं और उसे अपना भाई बताते हैं। यही नहीं दुकानदार उसे फ्री में सामान देते हैं।

रिफाइनरी के बाहर ट्रकों से केमिकल चोरी के खेल का भंडाफोड़, 13 ड्रम सहित कैंटर चालक गिरफ्तार, ट्रक चालकों से मिलीभगत आई सामने

वायरल हो रहा है वीडियो

इस वीडियो को इंस्टाग्राम के sidequestliving अकाउंट से अपलोड किया गया है। इसके कैप्शन में लिखा है- ‘लोगों को सरकार और लोगों को अलग करने में सक्षम होना चाहिए- दो अलग-अलग भावनाएं! इस वीडियो को अबतक 3 लाख 70 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।

होली के जश्न में Mamata Banerjee ने किया डांस, महिला के सिर पर दे मारी डांडिया, Video देखकर घबरा गई जनता