How To Verify Covid Certificate at Home: कोविड वैक्सीनेशन के बाद मिलने वाला सर्टिफिकेट असली है या नकली? इसकी जानकारी आप खुद घर बैठे कर सकते हैं। आपको पता ही होगा कि कोविड वैक्सीनेशन के बाद ही सर्टिफिकेट मिलता है। आप खुद भी कोरोना वैक्सीन के बाद मिलने वाले सर्टिफिकेट को चेक कर सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे बिना रुपए खर्च किए यह जान सकते हैं कि आपका सर्टिफिकेट सही है या नहीं।

जानिए Covid Certificate असली है या नकली

  • सबसे पहले फोन, टैबलेट, लैपटॉप या फिर कंप्यूटर में इंटरनेट ब्राउजर को ओपेन करें।
  • इसके बाद सर्च बार में Cowin.gov.in टाइप करें और एंटर कर दें।
  • वेबसाइट ओपेन होने के बाद स्क्रीन पर आपको Verify certificate की आप्शन दिखाई देगी।
  • इस आप्शन पर क्लिक करें।
  • सर्टिफिकेट वैरिफाई के लिए यह आपसे कैमरे का एक्सेस मांगेगा।
  • क्विक रिस्पोंस कोड (क्यूआर कोड) को स्कैन कर सके।
  • सर्टिफिकेट पर दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करें।Date of Birth Will on CoWIN App जानें कैसे डाउनलोड करें सर्टिफिकेट

Covid Certificate: यह भी है जरूरी ध्यान रखें

कोविन पोर्टल पर दी गई जानकारी के अनुसार क्यूआर कोड स्क्रीन पर करीब 80-70 प्रतिशत जगह कवर करना चाहिए। यह कैमरे के बिलकुल सामने की तरफ हो। मोबाइल कैमरे को 5 सेकेंड तक स्थिर रखें।
अगर कोई दिक्कत आती है तो क्यूआर कोड को दोबारा स्कैन करें।

ऐसे पता चलेगा कि Covid Certificate असली है या नकली

क्यूआर कोड स्कैन हो जाने के बाद स्क्रीन पर मैसेज आएगा कि Certificate Successfully Verified। मोबाइल स्क्रीन पर नाम, उम्र, जेंडर, सर्टिफिकेट आईडी, बेनेफिशरी आईडी, वैक्सीन का नाम, डॉस डेट, वैक्सीन स्टेटस और वैक्सीन कहां लगवाई है। अगर प्रमाणपत्र सही नहीं है तो स्क्रीन पर ऐक मैसेज लिखा आएगा कि Certificate Invalid है। यानि सर्टिफिकेट नकली है।

Also Read: Coronavirus Death Compensation Application Process, Guidelines for Covid Death

Also Read: Covid 19 Students Helpline Portal

Also Read: Corona Death कोरोना से मौत के मामले में परिजनों को मिलें 50-50 हजार

Connact Us: Twitter Facebook