India News (इंडिया न्यूज), Husband Wife Viral Video : पति-पत्नी के रिश्ते में तकराव के कई सारे वायरल वीडियो आपने देखे होंगे। लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इस्ंटाग्राम पर कोर्ट परिसर के अदंर पति-पत्नी का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो को ध्यान से देखने और सुनने पर पता चलता है कि यहां तलाक की बात हो रही है। लेकिन इसके अलावा महिला जज के सामने कुछ ऐसा कहती है, जिससे सुनने के बाद सभी के होश उड़ जाते हैं।
‘अंकल एक प्राथना और है आपसे’
कोर्ट के अंदर जज से महिला कहती है कि, अंकल मेरी एक प्राथना और है आपसे, मैं ससुराल में भी नहीं रहना चाहती और न मायके में रहना चाहती हूं…मैं इनसे तलाक लेना चाहती हूं। इसपर बोलते हुए जज ने महिला से कहा कि, वो आपका स्टेप है, आप सव्तंत्र हैं आप जहां जाना चाहती हैं जा सकती है। आगे महिला कहती है कि, दूसरा इन्होंने (पति) जितना मेरा घहना लिया है वो सब मुझे दिलवा दें। इसपर जज कहते हैं कि वो यहां पर कुछ नहीं होगा, उसके लिए आपको अलग कानूनी कार्यवाही करनी होगी।
‘छत्तीस जगह मुंह मारते हैं’
इसी बीच पति का वकील जज के सामने कहता है कि महिला (पत्नी) ने शादी भी कर ली है। इसकी CD है पूरी। इन्होंने जयपुर में शादी की है। इसपर महिला कहती है कि उसकी शादी धोखे से करवाई गई थी। जज की तरफ से कहा जाता है कि वो (महिला) बालिग है जो चाहे वो कर सकती है, पर अगर कुछ है तो उसके लिए कानूनी प्रावधान हैं। खुद के ऊपर लगाए गए आरोप के बाद महिला वकील की तरफ देखते हुए गुस्से में कहती है कि ‘मैंने शादी कर ली है’, इसे देख जज भी हंसने लगते हैं।
वीडियो के आखरी में महिला पति और वकील की तरफ देखकर कहती है कि, अपना नहीं देखतें हैं जो छत्तीस जगह मुंह मारते हैं। कुछ सकेंड के इस वीडियो को अब तक हजारों बार देखा और शेयर किया जा चुका है।