India News (इंडिया न्यूज), Colonel Sofia Qureshi : भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी की देश भर में चर्चा हो रही है। हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की प्रेस ब्रीफिंग के बाद से वो देश के युवाओं के लिए आइकॉन बन गईं हैं।
ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। बाद में सेना की तरफ से प्रेस ब्रीफिंग हुई थी, जिसमें भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह मौजूद थीं।
अब सोशल मीडिया पर कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार का 6 साल पुराना एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कर्नल सोफिया उनके पति और उनका बेटा एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू दे रहे हैं। इसमें उनके बेटे से सवाल किया गया कि भविष्य में वो क्या बनेंगे, इसका जो जवाब उन्होंने दिया उसे सुनकर हर देशवासी खुश हो जाएगा। सोफिया कुरैशी के दो बच्चे हैं उनके बेटे का नाम समीर कुरैशी है और बेटी का नाम हनीमा है।
मुझे अपनी मां पर गर्व है’
वायरल वीडियो में समीर कुरैशी से सवाल पुछा गया कि, उनके माता-पिता दोनों ही सेना में अधिकारी है, इसको लेकर वो क्या महसूस करते हैं? इसका जवाब देते हुए समीर ने कहा कि, ‘ मु्झे बहुत अच्छा लगता है – मुझे अपनी मां पर गर्व है। समीर ने आगे कहा कि वो अपने आपको भाग्यशाली समझते हैं कि वो कर्नल सोफिया कुरैशी के बेटे हैं। समीर ने आगे कहा कि वो भी अपने माता-पिता की तरह देश की सेवा करना चाहते हैं और भविष्य में फाइटर पायलट बनकर देश की सुरक्षा करनी है।
सैन्य परिवार से आती हैं कर्नल सोफिया कुरैशी
जानकारी के लिए बता दें कि सोफिया के पिता ताज मोहम्मद कुरैशी भी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में सूबेदार थे। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल इंजीनियर्स कोर में काम किया और 1971 के भारत-पाक युद्ध में हिस्सा ले चुके हैं।
सोफिया के दो चाचा इस्माइल कुरैशी और वली मोहम्मद भी बीएसएफ में सूबेदार रह चुके हैं। इतना ही नहीं सोफिया की परदादी ने 1857 के विद्रोह में रानी लक्ष्मीबाई के साथ लड़ाई लड़ी थी और वह भी एक योद्धा थीं। सोफिया के दादा भी भारतीय सेना में धार्मिक शिक्षक थे। इसके सोफिया कर्नल कुरैशी के पति का नाम ताजुद्दीन बागेवाड़ी है। वह भी भारतीय सेना में कर्नल हैं और मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री में काम करते हैं।