India News (इंडिया न्यूज),Pakistan Viral Video: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और ऑपरेशन सिंदूर के बाद आखिरकार युद्ध विराम की घोषणा हो ही गई है। लेकिन पाक अब भी अपने नापाक इरादों के साथ सीमाओं पर नजरे टिकाए बैठा है। वहीँ लगातार शाहबाज शरीफ की सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए झूठ फैला रही है। वहीँ पाकिस्तान ने कहा कि पाक वायुसेना ने भारत के पांच राफेल लड़ाकू विमानों को मार गिराया। हालांकि, उसका झूठ बेनकाब हो गया है। वहीँ पाक की जनता वहां की सरकार से कितनी तंग है ये बात वहां की एक लड़की ने ही ही बता दी।

सीजफायर पर विदेश सचिव को ट्रोल करने लगे यूजर्स, बचाव में उतरे ओवैसी और अखिलेश, कह दी ऐसी बात, बंद हो गया सबका मुंह

वीडियो हुआ वायरल

पाकिस्तान की जनता शाहबाज सरकार और आर्मी चीफ असीम मुनीर पर निशाना साध रही है। इस बीच एक पाकिस्तानी लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस दौरान वो लड़की कहती है कि भारत को पाकिस्तानी नेताओं के घरों पर ड्रोन से हमला करना चाहिए। वहीँ वो महिला ये भी कहती है कि भारत को पूरी पाक की जनता सलाम करेगी, पाकिस्तानी लड़की का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

जानिए क्या बोली लड़की

इस वायरल वीडियो में आप साफ देख और सुन सकते हैं कि पाकिस्तानी लड़की कह रही है कि हमारे ये किस किस्म के नेता हैं। भारत वालों पहले तो आप इनके घरों पर ड्रोना मारो। इसके लिए पाकिस्तानी अवाम आपको सलाम करेगी। ख्वाजा साहब सीएनएन में जाकर इंटरनेशनल बेईज्जती करवा रहे हैं। राफेल गिराने के सबूत पर कह रहे हैं कि हमारे सोशल मीडिया पर देख लें, हमने उनके जहाज गिरा दिए हैं।

बुद्ध पूर्णिमा पर बनने जा रहे है ये 2 दुर्लभ संयोग, बुलेट की रफ़्तार से इन 3 राशियों का सोता भाग्य उठेगा चमक, देख लें कही इनमे से एक आप भी तो नहीं?