India News(इंडिया न्यूज़), IFFI 2023, दिल्ली: IFFI 2023 यानी कि भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव लंबे समय से चर्चा का विषय बना हुआ है। 28 नवंबर को इसका समापन हो चुका है। जिसके बाद फिल्म फेस्टिवल की आखिरी दिन कई सितारों को अवार्ड देकर उनके काम के लिए सम्मानित किया गया और उनकी हौसला अवजाइ की गई।

पंचायत सीजन 2 ने जीता बेस्ट वेब सीरीज का अवार्ड

अवार्ड सेरेमनी के दौरान एक खास कैटेगरी को भी शामिल किया गया। जिसके अंदर बेस्ट वेब सीरीज ओटीटी अवार्ड को भी रखा गया था। इस कैटेगरी में पंचायत सीजन 2 ने बाजी मारी और विजेता बनी पंचायत 2 को बेस्ट वेब सीरीज के अवार्ड से नवाजा गया। जिसकी तस्वीर को भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया।

वेब सीरीज के बारे में बताएं तो उसे दीपक कुमार मिश्रा द्वारा डायरेक्ट किया गया है। जैसे दर्शकों का काफी प्यार मिला। इस सीरीज में जितेंद्र कुमार, रघुवीर यादव, नीना गुप्ता, फैसल मलिक और चंदन रॉय ने बेहतरीन भूमिका निभाई है। पंचायत 2 को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। वही पहले सीजन 2020 में रिलीज किया गया था। जिसे देखने के बाद लोग दीवाने हो गए थे।

कंतारा को भी किया गया सम्मानित

इसके बाद कन्नड़ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी की फिल्म कंतारा को भी विशेष अवार्ड दिया गया। इस फिल्म को विशेष जूरी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कम बजट में बनी यह फिल्म बेहतरीन कहानी के साथ बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा कर गई थी।

एक बार फिर ऋषभ की तैयार है नई फिल्म

कंतारा के बाद सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी एक बार फिर से बड़े पर्दे पर तहलका मचाने के लिए तैयार है। हाल ही में उन्होंने कंतारा चैप्टर 1 के अनाउंसमेंट कर दी है। जिसके बाद से ही फैंस का एक्साइड है और फिल्म का एक टीजर देखने के बाद फैंस ने अंदाज लगाना शुरू कर दिया है की फिल्म कितनी शानदार होने वाली है।

 

ये भी पढ़े: