India News(इंडिया न्यूज), IITian Baba: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ के दौरान सुर्खियों में आए आईआईटी बाबा ने एक न्यूज चैनल पर डिबेट के दौरान मारपीट का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि, न्यूज डिबेट के दौरान उनके साथ बदसलूकी की गई। साथ ही उन्होंने स्थानीय पुलिस पर भी इस मामले में उदासीनता बरतने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उन्होंने नोएडा सेक्टर 126 थाने में जाकर पुलिस अफसरों से शिकायत की, लेकिन उन्होंने चुप्पी साध ली और उन्हें थाने से वापस भेज दिया। इस मामले में आईआईटी बाबा ने कहा कि 28 फरवरी, 2025 को एक निजी न्यूज चैनल ने मुझे इंटरव्यू के लिए बुलाया था।

इंटरव्यू के दौरान हुई बदसलूकी

इंटरव्यू के दौरान लोगों ने मेरे साथ बदसलूकी की। इस दौरान बाहर से भगवा वस्त्र पहने कुछ लोग न्यूज रूम के अंदर आ गए और मेरे साथ हाथापाई की। मुझे जबरन एक कमरे में बंद करने की कोशिश की गई। इस मौके पर वहां मौजूद स्वामी वेदमूर्ति नंद सरस्वती नाम के भगवा वस्त्रधारी व्यक्ति ने मुझे डंडे से भी मारा। पूरी घटना के दौरान मैंने इंस्टाग्राम पर वीडियो चलाया था। आपको जानकारी के लिए बता दें कि, आईआईटी बाबा का असली नाम अभय सिंह है।

नवाबों के शहर में गूंजी Honey Singh की रैप, दहेज प्रथा पर जताया गुस्सा, बोले- जो बीवी से पैसे लेता है, वो…

महाकुंभ के दौरान हुए थे वायरल

हरियाणा के रहने वाले अभय सिंह महाकुंभ के दौरान दिए गए एक इंटरव्यू से वायरल हुए थे। अभय सिंह कभी आईआईटी बॉम्बे से डिग्री लेकर एयरोस्पेस इंजीनियर थे। कनाडा में उनकी अच्छी खासी नौकरी थी, लेकिन उन्होंने ये सब छोड़कर आध्यात्म की राह पर चलने का फैसला किया। इस दौरान वो आईआईटी बाबा बन गए और खूब मशहूर हुए। अभय सिंह विवादों में भी रहे हैं। उन्हें जूना अखाड़े से निकाल दिया गया था।

वीडियो हुआ था वायरल

हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच से पहले उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वो दावा कर रहे थे कि भारत हार जाएगा। अपनी भविष्यवाणी में आईआईटी बाबा ने कहा था कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान से हार जाएगी। हालांकि आईआईटी बाबा की ये भविष्यवाणी गलत साबित हुई और 23 फरवरी को टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की।

लूट मचाने वालों पर चला प्रशासन का डंडा, पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार, इन वारदातों को दे चुके हैं अंजाम