India News(इंडिया न्यूज), IIT baba Viral Video : प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में अपने बयानों के बाद चर्चा में आए IIT वाले बाबा उर्फ अभय सिंह ग्रेवाल का एक और वीडियो सामने आया है। वायरल वीडियो में आईआईटी वाले बाबा लोगों को सुदर्शन चक्र से काटने की बातें करते हुए दिखाई दे रहे हैं। आगे बाबा वीडियो में कहते हैं कि तुम लोग मेरी ताकत को पहचान जाओ वरना जब तक तुम्हें एहसास होगा मैं तुम्हें सुदर्शन से काट चुका हूंगा। वीडियो के सामने आने के बाद इंटरनेट पर तेजी से वायर हो रहा है। यूजर्स वीडियो पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं।
‘महादेव मुझसे बात करते हैं’
वायरल वीडियो में बाबा कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि, इतने टाइम से बोल रहा हूं…मैं प्योर हार्ट वाला इंसान हूं, मैं ये चीज बोल रहा हूं कि महादेव मुझसे बात करते हैं। महादेव मुझे बोल रहे हैं कि तू ही विष्णु है। मैं झूठ ठोड़ी न बोल रहा हूं। जब सब कुछ प्रूफ कर दूंगा, सारी शक्तियां ले लूंगा तब मानोगे तुम लोग। फिर मानने का मतलब ही क्या है। फिर तो में तुम सबको सुदर्शन से काट दूंगा। सुदर्शन से नहीं कटोगे तो त्रिशूल से काट दूंगा। महादेव त्रिशूल भी दें देंगे मेरे को।
खुद को बताया विष्णु का अवतार
इस वायरल वीडियो में आईआईटी वाले बाबा ने बहुत कुछ कहा है। सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि उन्होंने खुद को विष्णु का अवतार बताया है। बाबा ने अपने बारे में जो-जो दावे किए है वो बेहद हैरान करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि भगवान ने उन्हें बताया कि उनका नाम कल्कि है, इसके अलावा वो भगवान विष्णु के भी अवतार हैं। बता दें कि आईआईटी वाले बाबा उर्फ अभय सिंह ग्रेवाल मुंबई आईआईटी से एयरो स्पेस में इंजीनियरिंग कर चुके हैं। लाखों की नोकरी छोड़कर उन्होंने अध्यात्म का रास्ता चुन लिया और संत बन गए।