India News (इंडिया न्यूज), Lal Masjid Imam Targets Pakistan : पाकिस्तान में इस वक्त भारत के एक्शन को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। पड़ोसी देश के मंत्रियों से लेकर सेना तक सब भारत को गीड़ भभकी दे रहे हैं। मोदी सरकार ने सिंधु जल समझौते के रद्द कर पाकिस्तान को सबसे बड़ा झटका दे दिया है।

अब इसी बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि ये पाकिस्तान के लाहौर स्थित लाल मस्जिद का है। इस वीडियो में वहां का मौलाना और इमाम अब्दुल्ला अज़ीज गाजी भारत के साथ युद्ध में पाकिस्तान का साथ न देने की अपील कर रहे हैं। इस दौरान मौलाना ने पाक आर्मी पर जमकर निशाना साधा।

‘भारत के साथ जंग इस्लामी जंग नहीं’

वायरल वीडियो में अजीज गाजी कह रहा है कि, भारत के साथ जंग कोई इस्लामी जंग नहीं, बल्कि एक कौमी (राष्ट्रवादी) जंग है। हिंदुस्तान में उतना ज़ुल्म नहीं है, जितना पाकिस्तान में है। क्या भारत में कभी लाल मस्जिद जैसा वाकया हुआ? अगर पाकिस्तान और हिंदुस्तान के बीच जंग हो तो आप में से कितने लोग पाकिस्तान का साथ देंगे? हाथ उठाकर बताइए।

अब्दुल्ला अज़ीज ने आगे लोगों से सवाल किया कि, “बहुत कम लोग इस बात से सहमत हैं, इसका मतलब है कि लोगों में समझ आ रही है। मुद्दा यह है कि भारत-पाकिस्तान की लड़ाई इस्लाम की नहीं, बल्कि कौमियत की है।” अब्दुल्ला अजीज ने लोगों से सवाल पुछा कि, “क्या भारत में इतने लोग लापता होते हैं जितने पाकिस्तान में होते हैं?”

भारतीय सेना को फ्री हैंड

29 अप्रैल को शीर्ष रक्षा अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक में, पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि सशस्त्र बलों को आतंकी हमले के लिए भारत की प्रतिक्रिया के तरीके, लक्ष्य और समय पर निर्णय लेने को फ्री हैंड दिया गया है। पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत के आक्रामक रुख के मद्देनजर, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शुक्रवार को सऊदी अरब सहित कई देशों से संपर्क किया, ताकि भारत को बढ़े हुए तनाव को कम करने और शांत करने के लिए प्रेरित किया जा सके।

‘पहले परमाणु बम की धमकी, अब बंद कमरे में करना चाहता है बात…’ PAK की नई चाल, संयुक्त राष्ट्र से की खास रिक्वेस्ट